
Work from Home Idea: आज के समय में कई लोग सोचते हैं कि बिना डिग्री और पूरी पढ़ाई के अच्छी नौकरी मिलना मुश्किल है और करियर तो सेट हो ही नहीं पाएगा। लेकिन बता दें आप घर बैठे ही बिना डिग्री और सर्टिफिकेट के काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। हम आपको वर्क फॉर्म होम ऑनलाइन करने के काम बताने जा रहें हैं जिसे कम पढ़े लोग भी कर सकते हैं। आप कुछ घंटे काम करके महीने में ₹20,000 तक की कमाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Paisa Kamane Wala App: घर बैठे मोबाइल से रोज़ कमाएं ₹600, ये हैं 5 भरोसेमंद ऐप्स
इन 4 आसान काम से होगी कमाई
1. ऑनलाइन सर्वे अथवा फ्रीलांसिंग
आज के समय में अधिकतर कंपनियां ऑनलाइन सर्वे और फ्रीलांसिग के काम के लिए लोगों की तलाशती रहती है। आप अपने स्मार्ट फ़ोन की मदद से फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर सोशल मीडिया पोस्ट बनाकर, कैप्शन लिखकर अथवा डाटा एंट्री का काम करके रोजाना 500 से 700 रूपए की कमाई कर सकते हैं।
2. फ़ूड डिलीवरी का बिजनेस
क्या आपको अच्छे से खाना बनान आता है तो आप घर बैठे फ़ूड डिलवरी बिजनेस की शुरुवात कर सकते हैं। आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसे घर का बना खाना मिले खासकर ऑफिस वाले लोग। आप अपने घर से टिफिन अथवा स्नेक डिलीवरी का काम करके महीने में 15 से 20 हजार रूपए की कमाई कर सकते हैं।
3. ऑनलाइन री-सेलिंग (E-Commerce)
आज के समय में अधिकतर काम डिजिटल रूप से किए जा रहें हैं ऐसे में आप ऑनलाइन री-सेलिंग का काम करके पैसे कमा सकते। हैं यानी की आपको कोई भी शॉप नहीं खोलनी और आप सामान बेच सकते हैं। आप Amazon, Flipkart अथवा Meesho जैसे वेबसाइट से सस्ते में प्रोडक्ट खरीदकर बेच सकते हैं। आप सोशल मीडिया अथवा अपने दोस्तों को यह सामान अधिक दाम में बेच कर पैसे कमा सकते हैं। इस काम को करके हर महीने 20,000 रूपए कमा सकते हैं।
4. फोटो और वीडियो एडिटिंग
घर बैठे आप फोटो और वीडियो एडिटिंग का काम भी कर सकते हैं क्योंकि आज के समय में कई छोटे बिजनेस और युट्यूबर्स अपनी वीडियो और फोटो एडिट करने के लिए एडिटर को ढूंढते हैं। आप मोबाइल ऐप में एडिटिंग करके घर बैठे काम कर सकते हैं। अगर आपको एक छोटा से प्रोजेक्ट का काम मिलता है तो आप 500 रूपए तक कमा सकते हैं। इसी तरह महीने में आपको 20 से 30 प्रोजेक्ट मिल जाए तो 20,000 रूपए की कमाई हो सकती है।