
अक्सर पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल-डीजल भरवाते हुए आपने देखा होगा, अधिकतर लोग न केवल पर मीटर पर अपनी नजर बनाए रखते हैं बल्कि तेल भी 100 रूपये की जगह 110 और 200 की जगह 210 रपये का भरवाते हैं। ऐसा करने के पीछे की वजह लोगों के मन में कम पेट्रोल मिलना है, क्योंकि पेट्रोल पंप से जुडी कई धोखाधड़ी की घटनाएं सामने आने के बात से लोग अधिक सावधानियां बरत रहे हैं और Petrol Pump पर 110, 210, 510 रुपये का तेल भरवाने लगे हैं। लेकिन क्या ऐसा करने से क्या कोई फायदा होता है या यह केवल एक मिथ है चलिए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी।
₹110, ₹210, ₹510 का पेट्रोल भरवाना फायदेमंद?
तेल भरवाने से जुडी इस ट्रिक के बारे में ऑनलाइन प्लेटफार्म पर जब लोगों ने यह सवाल पूछा तो रेलवे के पूर्व मुख्य इंजीनियर अनिमेष कुमार सिन्हा ने इसका जवाब देते हुए बताया की पेट्रोल पंप पर जिस अमाउंट में ज्यादा पेट्रोल बिकता है, उसके कोड सेट रखे जाते हैं। अधिकतर पेट्रोल पंप पहले से ही 100, 200 या 500 रूपये के राउंड फिगर को पहले से सेट कर देते हैं, जिसकी एंट्री के लिए कर्मचारी केवल एक बटन सिस्टम दबाते हैं, जिससे समय और मेहनत दोनों बचती है। जिसे देखते हुए लोगों के मन में यह धारणा बैठ जाती है की इन नंबरों के जरिए कुछ सेटिंग्स करके तेल कम दिया जा रहा है।
जिससे बचने के लिए लोग 110, 210, 510 रुपये का तेल भरना एक बेहतर विकल्प मानते हैं और उन्हें लगता है की इससे तेल चोरी या कम नहीं भरा जाएगा। हालांकि ऐसा नहीं है पेट्रोल पंप की मशीन लीटर में तेल देने के लिए बनाई गई है यानी उसकी हर गणना लीटर के हिसाब से की जाती है। ये मशीने डिजिटल कंप्यूटर का इस्तेमाल करती हैं जो तेल की कीमत के अनुसार उसकी मात्रा की गणना कर ग्राहक को उठा ही तेल देती हैं जितनी कीमत उसने तय की है।
क्या है तेल भरवाने का सही तरिका
आज के समय लगभग हर पेट्रोल पंप पर डिजिटल मशीने लगाई गई होती है, जो लीटर के हिसाब से ही तेल देने के लिए डिजाइन की जाती हैं। ऐसे में इन मशीनों के जरिए तेल की चोरी करना संभव नहीं है। ऐसे में जब आप अपनी संतुष्टि के लिए 110 या 120 रूपये का तेल लेते हैं, तो हो सकता है की इस गणना में कुछ राउंडऑफ हो जाए लेकिन इस बात का कोई प्रमाण नहीं है की ऐसा करने से आपको तेल ज्यादा या सही मिलेगा।
ऐसे में अगर आप सही माप में तेल लेना चाहते हैं तो सबसे बेहतर तरिका है की आप लीटर के हिसाब से तेल भरवाएं। ऐसा करने से आपको उतना लीटर तेल ही मिलेगा जितना अपने पैसे दिए हैं। इसके साथ ही अपनी संतुष्टि के लिए तेल भरवाते समय आप मीटर रीडिंग की जाँच करने के साथ प्रिंटेड रसीद भी ले सकते हैं।