News

इस कंपनी ने किया कमाल 1 लाख को बना दिया 1 करोड़ से ज्यादा, मोटरसाइकिल और थ्री-व्हीलर बनाती है कंपनी

शेयर बाजार में इस कंपनी ने गजब का कारनामा किया है। सिर्फ ₹1 लाख का निवेश करने वालों को आज 1 करोड़ से ज्यादा का रिटर्न मिल रहा है। मोटरसाइकिल और थ्री-व्हीलर बनाने वाली यह कंपनी निवेशकों की पहली पसंद बन चुकी है। जानें किस कंपनी ने दिया इतना तगड़ा मुनाफा और आगे कितना और कमा सकते हैं आप।

Published On:
इस कंपनी ने 1 लाख को बनाया 1 करोड़ से ज्यादा, निवेशक मालामाल!

आज के समय हर कोई शेयर बाजार में निवेश करना एक बेहतर विकल्प मानता हैं, शेयर बाजार में मजबूत कंपनी पर लंबे समय के लिए किया गया निवेश आपको मालामाल बना सकता है। हालांकि बाजार में आने वाले उतार-चढ़ाव से मुनाफे के साथ-साथ बड़े जोखिम के चांसेस भी बने रहते हैं। शेयर बाजार में ऐसी ही एक टू-व्हीलर और थ्री व्हीलर गाड़िया बनाने वाली कंपनी टीवीएस मोटर ने भी 20 साल में कुछ ऐसा ही तगड़ा रिटर्न अपने शेयरधारकों को दिया है।

बता दें टीवीएस मोटर कंपनी ने 20 साल में 1 लाख रूपये के निवेश के पैसों को 1 करोड़ से ज्यादा बना दिया है, कंपनी के शेयर्स ने यह कमाल का रिटर्न बोनस शेयर्स के दम पर दिखाया है, इससे निवेशकों को बंपर रिटर्न का लाभ मिला है।

ऐसे बने 1 लाख रूपये के 1 करोड़ से अधिक

टीवीएस मोटर कंपनी के शेयर 5 सितंबर को 3476.95 रूपये पर बंद हुए थे। यदि किसी व्यक्ति ने 2 सितंबर, 2025 को 1 लाख रूपये से टीवीएस मोटर कंपनी के शेयर खरीदे होते तो उसे 2424 शेयर मिलते। टीवीएस मोटर की और से सितंबर 2010 को 1:1 के अनुपात यानी हर शेयर पर एक बोनस शेयर दिया हैं। इन शेयर्स की कुल संख्या जोड़े तो यह बढ़कर 4848 पहुँच जाती है।

वहीं 5 सितंबर को 3476.95 रूपये पर कंपनी शेयर बंद होने से 4848 शेयर्स की मौजूदा कीमत 1.68 करोड़ रूपये है। इस गणना में कंपनी की और से दिए गए डिविडेंड को शामिल नहीं किया गया है।

कैसा रहा कंपनी का प्रदर्शन

बता दें, टीवीएस मोटर कंपनी के शेयर में पिछेल पांच साल में 700% से अधिक उछाल देखने को मिला है, यानी कंपनी के शेयर का दाम पांच सैलून में 3043 रूपये से अधिक बढ़ गया है। वहीं पिछले 10 साल में इस कंपनी के शेयरों में 1459% का उछाल देखने को मिला है। वहीं पिछले दो साल में टीवीएस कंपनी के शेयर में 138% की वृद्धि देखी गई।

Author
Rohit

Follow Us On

Leave a Comment