Trending 3D AI Photo Editing: सिर्फ मोबाइल से बनाएं जबरदस्त 3D फोटो, मिलेगा बेमिसाल रिजल्ट

क्या आप सोशल मीडिया पर अपनी शानदार और अच्छी फोटो डालकर फेमस होना चाहते हैं जिससे आपके अकाउंट को ज्यादा एंगेजमेंट मिले, तो आप 3D AI Photo Editing से AI का इस्तेमाल करके मिनटों में अपनी फोटो बना सकते हैं।

Published On:
Trending 3D AI Photo Editing: सिर्फ मोबाइल से बनाएं जबरदस्त 3D फोटो, मिलेगा बेमिसाल रिजल्ट

Trending 3D AI Photo Editing: आजकल सोशल मीडिया पर 3D AI Photo Editing काफी ट्रेंडिंग में चल रही है। बता दें लोग अपने मोबाइल पर AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से साधारण फोटो को 3D वर्जन में बदल रहें हैं और फेसबुक, इंस्ट्राग्राम और व्हाट्सप्प स्टेटस लगाकर खूब तारीफें बटोर रहें हैं। AI कुछ ही सेकंड में आपकी फोटो को शानदार और अट्रेक्टिव बना रहा है और पहले ऐसे ही फोटो बनाने का काम महंगे सॉफ्टवेयर से होता था लेकिन अब आप यह काम एक कमांड देकर फ्री में कर सकते हैं।

यह भी देखें- Google Gemini AI Photo Prompt: अब फोटो बनाना हुआ आसान, ऐसे बनेगी गजब की फोटो

3D AI Photo Editing क्या है?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से 3D फोटो एडटिंग की मदद से साधारण फोटो को 3D जैसा बनाया जाता है। इस तकनीक में डीप लर्निंग और न्यूरल नेटवर्क का इस्तेमाल होता है जिससे बनाई गई फोटो असली व्यक्ति की लगती हैं। यानी की फोटो असली और जीवन लगे इसलिए इनमे गहराई और उभार होता है।

मोबाइल पर 3D फोटो बनाने का तरीका

आप अपने मोबाइल में नीचे दिए आसान स्टेप्स को फोटो करके 3D तस्वीरें बना सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको Google Play Store अथवा Apple Play Store में जाना है।
  • सर्च के ऑप्शन में Google Gemini, Canva AI Photo Editor, Pixlr जैसे ऐप जो 3D AI इमेज जनरेट करते हैं, उन्हें ढूंढे।
  • अब आपको ऐप डाउनलोड करके कुछ परमिशन देनी है और लॉग इन करना है।
  • अब आपको अपनी गैलरी में जाकर एक अच्छी और बेहतर क्वालिटी की तस्वीर को सिलेक्ट करनी है।
  • इसके बाद आपको ऐप में 3D Mode, AI Imaging अथवा Depth Effect जैसे सेटिंग्स को ढूँढना है।
  • ऐप में आप ब्राइटनेस, कंट्रास्ट,शैडो अथवा बैकग्राउंड ब्लर करके अपनी तस्वीर को आकर्षक बना सकते हैं।
  • फोटो बनने के बाद आप इसे डाउनलोड करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं।

ट्रेंड हो रहा काफी वायरल

आज के समय में यह ट्रेंड लोगों के लिए काफी लोकप्रिय बन गया है क्योंकि इसमें बनी तस्वीरें आकर्षक लुक के साथ पेश की जा रही हैं। 3D तस्वीरें नॉर्मल तस्वीरों से ज्यादा जीवंत लगती है जिससे ये लोगों का ध्यान अपने और आकर्षित कर रही हैं।

सोशल मीडिया पर ज्यादा एंगेजमेंट मिल रही है, लोग इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहें हैं। और भर भर कर कमेंट कर रहें हैं। AI के कई टूल्स का इस्तेमाल मुफ्त में किया जा सकता है और अन्य टूल्स बहुत कम शुल्क पर उपलब्ध भी हैं। आप इनका इस्तेमाल अपने मोबाइल फ़ोन में कर सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

  • हर ऐप फोटो को अलग बना सकता है जिसका रिजल्ट डिफरेंट भी हो सकता है। लेकिन फोटो क्वालिटी बढ़िया होनी चाहिए।
  • कुछ ऐप्स में आपको फीचर्स फ्री में मिल सकते हैं लेकिन सभी फीचर्स पाने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना जरुरी होगा।
  • फोटो को एडिटिंग करने के लिए आपको हमेशा भरोसेमंद ऐप का ही इस्तेमाल करना है जिसमें आपका डेटा सुरक्षित रहे।
  • फोटो एडिटिंग के लिए आपके पास फ़ास्ट इंटरनेट होना जरुरी है।
Author
Rohit

Leave a Comment

Get Diamonds