
SSC CGL 2025: क्या आप भी स्टाफ सेकेलशन कमीशन (SSC) की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2025 में शामिल हुए थे तो आपके लिए बड़ी खबर है। SSC CGL 2025 की परीक्षा में कुछ गड़बड़ियां हुई जिस वजह से कई जगह इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। एग्जाम सेंटर में उम्मीदवारों को कई परेशानियां, कई छात्रों की एंट्री नहीं हुई क्योंकि वे देर से आए तो वहीँ सर्वर और मशीन ठीक से काम नहीं कर रही थी जिस वजह से परीक्षा अस्वीकृत कर दी गई हैं। तो चलिए इस पूरी खबर को आगे लेख में विस्तार से पढ़ते हैं।
यह भी देखें- छात्रों के लिए खुशखबरी, दशहरे में स्कूलों और कॉलेजों में 14 दिन की छुट्टियों का ऐलान, देखें पूरा शेड्यूल
कहाँ पर हुई परीक्षा रद्द
देश की सबसे बड़ी SSC CGL 2025 परीक्षा में लगभग 28 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे और यह परीक्षा तीन शिफ्टों में संम्पन होनी थी। लेकिन कई जगह से खबरे आने के बाद परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया गया।
गुरुग्राम और दिल्ली- इस एग्जाम के पहले दिन गुरुग्राम के M.M. पुब्लिक स्कूल और दिल्ली के भर्ती विद्या निकेतन स्कूल में कई कारणों के चलते परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया। बता दें यहाँ पर मैनेजमेंट से सम्बंधित खामियां सामने आई है। इससे छात्रों की कई दिक्क्तों का सामना करना पड़ा, इसके बाद आयोग ने कार्यवाई करके यह फैसला लिया। अब इन केंद्रों में फिर से परीक्षा आयोजित की जाएगी और छात्र परीक्षा दे पाएंगे।
जम्मू- वहीं जम्मू में परीक्षा की पहली शिफ्ट, डिजिटल कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर में होने वाली थी लेकिन यहां पेपर में तकनीकी समस्या से परीक्षा को रद्द किया गया। यहाँ पर सर्वर डाउन हुआ अथवा कंप्यूटर सिस्टम में खराबी की समस्याओं को बताया गया है। इस वजह से परीक्षा नहीं हुई और आयोग ने परीक्षा को कैंसिल कर दिया। लेकिन छात्रों को फिर से नया मौका मिलेगा।
SSC ने एक नोटिस जारी किया है जिसमें कहा गया है कि इन सभी सेंटरों पर दोबारा से परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 24, 25 और 26 सितंबर 2025 को कराई जाएगी।
कोलकाता में हुई बड़ी घटना
कोलकाता के एग्जाम सेंटर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बता दें यहाँ पर परीक्षा शुरू होने से पहले ही लैपटॉप चोरी हो गए जिससे हड़कंप मच गया। 12 सितंबर 2025 को तीन शिफ्टों में होने वाली परीक्षा को कैंसिल करने का आदेश दिया गया। इस घटना से परीक्षा केंद्र की सुरक्षा सिस्टम पर कई सवाल उठाए जा रहें हैं जिससे छात्रों की परेशान होना पड़ रहा है। हालाँकि SSC आयोग इस मामले पर जाँच पड़ताल कर रहा है। नोटिस में बताया गया है कि जल्द ही परीक्षा की नई तारीख बताई जाएंगी।
छात्रों को दी SSC ने सलाह!
इतनी बड़ी घटना और गड़बड़ियां होने के बाद SSC आयोग ने उम्मीदवारों को चिंता न होने की सलाह दी है। थोड़ा सा और इन्तजार कर लें जल्द ही परीक्षा के लिए नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा। भविष्य में ऐसी समस्या फिर से न हो इसके लिए आयोग द्वारा सख्त नियम बनाए जाएंगे। परीक्षा के पहले ही दिन लाखों छात्रों को बड़ा झटका लगा है।