
भारत देश एक कृषि प्रधान देश है, जहाँ किसानों को कृषि में प्रोत्साहन देने के लिए भारत सरकार कई कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उनके जीवन स्तर में सुधार करने का प्रयास करती रहती है। ऐसी ही एक योजना सरकार किसानों को खेती के कामों और फसलों की सुरक्षा के लिए दवाई छिड़कने के लिए स्प्रे पंप की खरीद पर सब्सिडी का लाभ देने के लिए Spray Pump Subsidy Yojana के नाम से शुरू की गई है।
इस योजना के तहत सरकार किसानों को फ्री स्प्रे मशीन मशीन उपलब्ध करवा रही है, जिसे एक बार चार्ज करने पर किसान 2 से 3 घंटे के अंदर खेतों में दवाई छिड़कने का काम पूरा कर सकेंगे।
Spray Pump Subsidy Yojana
खेती से जुड़े किसानों को फसलों की सुरक्षा और बेहतर उत्पादन में सहयोग देने के लिए सरकार स्प्रे पंप सब्सिडी योजना के तहत किसानों को स्प्रे पंप खरीदने के लिए सबसिडी दे रही है। इस एक स्प्रे मशीन की कीमत 2000 से 3000 रूपये है, ऐसे में सब्सिडी का लाभ प्राप्त होने से किसान बिना किसी वित्तीय संस्ता के मशीन खरीद सकेंगे। इसके लिए जरूरतमंद किसने जो स्प्रे पंप सब्सिडी योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें योजना में आवेदन करना होगा। जिसके बाद ही उन्हें सब्सिडी मिल सकेगी।
स्प्रे पंप सब्सिडी योजना की पात्रता
स्प्रे पंप सब्सिडी योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा।
- योजना के केवल किसान ही आवेदन के पात्र होंगे।
- इस योजना में मुख्य रूप से देश के छोटे एवं किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी।
- आवेदक किसान के पास खेती के लिए उपजाऊ भूमि होनी आवश्यक है।
- आवेदक किसान ने यदि पहले स्प्रे पंप सब्सिडी का लाभ लिया है तो वह दोबारा आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
Spray Pump Subsidy Yojana आवेदन प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आप कृषि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर स्प्रे पंप सब्सिडी योजना के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट विवरण दर्ज करना होगा।
- अब आपको स्प्रे मशीन खरीदने के लिए बिल स्कैन करके अपलोड करना होगा।
- सारी जानकारी भरकर आप फाइनल सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- आवेदन जमा होने के 20 से 25 दिन के भीतर सब्सिडी की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।