
SIP Investment: क्या आपकी भी बेटी है तो जरूर आप उसके भविष्य के लिए चिंतित रहते होंगे। आज आपको हम इस लेख में ऐसे इन्वेस्टमेंट प्लान के बारे में बता रहें हैं जिससे आप बिटियां की पढाई से लेकर शादी तक का खर्चा आसानी से पूरा कर सकते हैं। आप SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) को चुन सकते हैं क्योंकि यह एक भरोसेमंद और आसान विकल्प है जो सोना-चांदी और जमीन में निवेश करने से बेहतर हो सकता है।
SIP इन्वेस्टमेंट में मात्र ₹8,000 रूपए इन्वेस्ट करके आप ₹49 लाख रूपए का बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं जिससे आपकी बेटी का भविष्य सुरक्षित हो जाएगा। आइए इस पूरी कैलकुलेशन को देखते हैं।
यह भी देखें- Small Business Idea: केवल ₹12000 इस मशीन को लगाने से हर महीने होगी ₹45000 की कमाई
SIP है एक बेस्ट ऑप्शन?
SIP में यदि आप लम्बे समय तक एक छोटी राशि नियमित रूप से निवेश करते हैं तो आप कुछ साल में तगड़ा रिटर्न हासिल कर सकते हैं। हालाँकि इसमें शेयर मार्केट का खतरा भी होता है लेकिन लाखों का फंड तैयार हो सकता है जिससे आप अपने बच्चों के पढ़ाई समेत कई खर्चों को पूरा कर सकते हैं।

SIP शुरू करने की प्रक्रिया क्या है?
SIP के तरीके की EMI क़िस्त की तरह होती है और यह म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करने का तरीका है। इसे बहुत ही आसानी से शुरू किया जा सकता है।
- आप अपने बैंक अथवा किसी भी बैंक अथवा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में जाकर म्यूचुअल फंड अकाउंट को खोलना है।
- आपको इस अकाउंट के साथ पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक खाते को लिंकिगं कराना है।
- इसके बाद आपको खाते से अपने आप पैसे कटने के लिए ऑटो-डेबिट का विकल्प चुनना है।
- इसके बाद आपके खाते से प्रति माह 8,000 रूपए की SIP कट जाएगी।
SIP में न्यूनतम 500 रूपए के निवेश से लेकर अधिकतम 10,000 रूपए तक का निवेश कर सकते हैं। अगर आप 15 साल की लम्बी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं तो इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश करके जबरदस्त रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी देखें- Sahara India Refund Start: सहारा निवेशकों को वापस मिलने लगे 50 हजार रुपये
कैसे मिलेंगे पूरे ₹49 लाख, कैलकुलेशन देखें
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में यदि आप प्रति माह 8,000 रूपए का निवेश कर रहें हैं तो इस पर आपको सालाना 12% का रिटर्न मिलेगा, जिससे रकम में बढ़ोतरी होती रहेगी।
प्रति माह इन्वेस्ट | मैच्योरिटी | अनुमानित रिटर्न | टोटल फंड |
₹8,000 | 15 साल | 12% | ₹49 लाख+ |
इस तरह से 15 साल तक ₹8,000 निवेश करने से आपको ब्याज सहित 49 लाख का बड़ा फंड मिलेगा। इस राशि का इस्तेमाल अपनी बेटी की पढ़ाई-लिखे और शादी में कर सकते हैं। अगर आप भी इसी तरह अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षित बनाना चाहते हैं तो आज ही SIP करें।