Blog

Cash Deposit Rules: बैंक खाते में रख सकते हैं सिर्फ इतना कैश? RBI का नियम जानें

क्या आप जानते हैं कि आप अपने बैंक खाते में एक तय सीमा से ज़्यादा कैश नहीं रख सकते? अगर आपने ये नियम तोड़े तो आपको भारी जुर्माना लग सकता है और आयकर विभाग आपसे पैसों का हिसाब भी मांग सकता है। क्या आप जानना चाहते हैं कि वो कौन सी सीमा है और क्यों ये नियम इतने ज़रूरी हैं?

Published On:
Cash Deposit Rules: बैंक खाते में रख सकते हैं सिर्फ इतना कैश? RBI का नियम जानें
Cash Deposit Rules

Cash Deposit Rules: आजकल हर किसी के पास सेविंग अकाउंट है, क्योंकि इसमें हमारा पैसा एकदम सुरक्षित रहता है और जब चाहे अपने पैसे आसानी से निकाल सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेविंग अकाउंट में कैश रखने की एक सीमा होती है. अगर आप RBI द्वारा तय राशि से ज्यादा पैसा रखते हैं, तो आप पर भारी जुर्माना पड़ सकता हैं. तो आइए जानते हैं कि बैंक खाते में कितना कैश रख सकते हैं.

सेविंग अकाउंट में रख सकते है इतने रुपए

आप अपने सेविंग अकाउंट में 10 लाख रुपए तक की राशि आसानी से रख सकते हैं. यदि आप और अधिक पैसा जमा करना चाहते है तो उसकी जानकारी RBI या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को देनी होगी. यह जानकारी एआईआर (Annual Information Return) के तहत दी जाती है. ध्यान रहे, इसका मतलब यह नहीं है कि आपको टैक्स देना ही पड़ेगा, लेकिन अगर ये पैसा आपकी इनकम से ज्यादा होती है तो आपको इसका हिसाब देना पड़ेगा. वहीं करेंट अकाउंट में यह लिमिट 50 लाख रुपए है.

RBI का नियम

RBI के नियमों के अनुसार, जब भी आप 50 हजार रुपए या उससे ज्यादा का ट्रांजेक्शन करते है, तो आपको पैन नंबर देना होता है. इसके अलावा अगर एक साल में आपके ट्रांजेक्शन की कुल राशि एक तय सीमा से अधिक हो जाती है, तो तब भी न नंबर की ज़रूरत पड़ती है.

ऐसा इसलिए होता है ताकि टैक्स विभाग आपके खाते में हुए लेन-देन की सही से जांच कर सकें. हालांकि इस पर टैक्स नही लगता है, लेकिन आपको इस ट्रांजेक्शन की जानकारी टैक्स विभाग को देनी होती है.

इनकम टैक्स से ऐसे बचें

नियमों के मुताबिक, जब सेविंग बैंक अकाउंट में ज्यादा पैसा हो जाता है, तो हमें यह साबित करना पड़ता है कि ये पैसा कहां से आया है. इसलिए इससे बचने के लिए आप इन पैसों को किसी स्कीम या एफडी में निवेश कर सकते हैं, यहां आपको अच्छा रिटर्न भी मिलेगा. कुछ बैंक आपको सेविंग अकाउंट के पैसों को सीधा फिक्स्ड डिपॉजिट में बदलने की सुविधा भी देते हैं.

Author
Rohit

Follow Us On

Leave a Comment

Get Diamonds