
Post Office Gram Suraksha: पोस्ट ऑफिस द्वारा समय समय पर लाभकारी योजनाएं शुरू की जाती है जिसमें हर तरह के लोगों के लिए योजनाएं है। ठीक इसी प्रकार से ग्राम सुरक्षा योजना है जो कि निवेश करने का बढ़िया विकल्प है। अगर आप अपने भविष्य के लिए निवेश करना चाहते हैं तो इस योजना से जुड़ सकते हैं। योजना में प्रति माह 5000 रूपए का निवेश करके आप कुछ ही सालों में 31 लाख से अधिक का बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। यह एक सुरक्षित और भरोसेमंद स्कीम है जो मुख्य रूप से छोटे शहरों और ग्रामीण लोगों के लिए बनाई गई है।
यह भी देखें- PNB की RD योजना: हर महीने ₹5,000 बचत से मिलेगा ₹3.54 लाख का फायदा | देखें कैलकुलेशन
ग्राम सुरक्षा योजना की जानकारी!
ग्राम सुरक्षा योजना एक ऐसी योजना है जिससे आपको तो लाभ मिलता है ही साथ ही आपके परिवार को भी लाभ दिया जाएगा। यह योजना डाक जीवन योजना का एक हिसाब है। इसमें एक अवधि तक निश्चित राशि निवेश करनी होती है और साथ में लाइफ इंश्योरेंस का लाभ भी मिलता है।
अचानक किसी कारणवश यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार वालों अथवा उसके नॉमिनी को बीमा रकम प्रदान की जाएगी। इसमें आपका पैसा डूबने का एक भी परसेंट चांस नहीं है।
निवेश और रिटर्न का कैलकुलेशन
योजना के तहत आपको हर महीने 5,000 रूपए प्रीमियम राशि का भुगतान करना है। आप अपनी सुविधा के हिसाब से मासिक, तिमाही, छमाही अथवा सालाना का पैसा एक साथ जमा कर सकते हैं। योजना में बीमा कवर न्यूनतम 10,000 से अधिकतम 10 लाख रूपए तक का ले सकते हैं।
योजना में आप 19, 25 और 30 साल में जुड़ सकते हैं। अगर आप 30 साल की आयु में इस योजना में शामिल होते हैं तो 55 वर्ष तक हर महीने 5 हजार रूपए निवेश करने है और आपको अवधि पूरी होने पर 28,50,000 रूपए का तगड़ा रिटर्न मिलेगा। यह राशि आपको आपके द्वारा जमा किए गए पैसे, बोनस और ब्याज सहित मिलेगी।
आयु | मासिक प्रीमियम | पॉलिसी अवधि | मैच्योरिटी पर मिलने वाला रिटर्न |
19 साल | 5,000 रूपए | 55 वर्ष तक | 31,60,000 |
25 साल | 5,000 रूपए | 55 वर्ष तक | 30,20,000 |
30 साल | 5,000 रूपए | 55 वर्ष तक | 28,50,000 |
कौन कर सकता है इस योजना में आवेदन?
इस योजना में पैसा निवेश करने का कोई भी जोखिम नहीं होता है जिससे आपका पैसा सुरक्षित रहता है। 19 से 55 साल के ग्रामीण व्यक्ति इस योजना में आवेदन करके शामिल हो सकते हैं। आपको योजना से जुड़ने के लिए पोस्ट ऑफिस में अपने साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, आयु प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो ले जानी है।