
देश के सरकारी क्षेत्र का बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB Bank) ने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए नया नियम लागू किया है। अगर आपका भी खाता पीएनबी में हैं तो यह खबर आपके लिए जानना बेहद ही जरुरी है। यह नियम ई-केवाईसी को लेकर जारी किया गया है, अक्सर देखा जाता है की बहुत से लोग बैंक में खाता खुलवाने के बाद उसमें लंबे समय तक लेनदेन या केवाईसी अपडेट नहीं करते, जिससे उनका खाता ऐसे ही पड़ा रहता है। ऐसे खातों पर एक्शन लेने के लिए बैंकों ने आरबीआई के साथ मिलकर नए नियम लागू किए हैं, जिनका पालन नहीं करने पर ग्राहक का खाता बंद भी किया जा सकता है।
क्या है पीएनबी का नया नियम?
पंजाब नेशनल बैंक ने खाताधारकों के लिए नया नियम लागू करते हुए यह साफ कर दिया है की सभी खाताधारकों को केवाईसी करना जरुरी है। यदि एक खाता दो से तीन साल तक निष्क्रिय पड़ा है और उससे केवाईसी लिंक नहीं है ऐसे खातों को चिन्हित कर बंद कर दिया जाएगा। हालाँकि इसके लिए ग्राहक को पहले नोटिस भी दिया जाएगा और उसके बाद भी केवाईसी नहीं होने पर खाता बंद हो जाएगा। बैंक की और से यह कदम इसलिए भी उठाया जा रहा है क्योंकि आज के समय निष्क्रिय खातों का गलत तरीके से इस्तेमाल कर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।
निष्क्रिय खातों के जरिए साइबर अपराधी गलत तरीके से पैसे निकालने की कोशिश करते हैं। ऐसे मामलों को खत्म करने के लिए अब बैंक केवाईसी करना अनिवार्य कर रहे हैं, जिससे खातों के गलत इस्तेमाल को रोका जा सके।
कैसे करें ऑनलाइन ई-केवाईसी?
खाते में केवाईसी के लिए आप अपने मोबाईल में नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग में लॉगिन करके प्रोफाइल सेक्शन में ई-केवाईसी का विकल्प चुनकर जरुरी दस्तावेज सबमिट कर दें। इस तरह आपके केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। यदि आप ऑनलाइन ई-केवाईसी नहीं करना चाहते तो आप अपने बैंक की ब्रांच में विजिट करके भी केवाईसी फॉर्म भर सकते हैं।
ई-केवाईसी नहीं होने पर क्या होगा
बैंक के अनुसार यदि ग्राहक समय पर केवाईसी नहीं करते हैं तो उनका खाता फ्रीज कर दिया जाएगा। इससे न तो वह अपने खाते में पैसे जमा कर सकेंगे और ना ही उससे पैसों की निकासी कर पाएंगे। यानी उनके खाते में जमा पैसा फंसा रहेगा और इसे दोबारा एक्टिव करने और पैसे निकालने के लिए उन्हें लंबी प्रक्रिया से गुजरना होगा। इससे बेहतर है की वह समय पर ई-केवाईसी करवा लें।