News

PM Kisan 21st Installment: किसान योजना की अगली किस्त में मिलेगा 4000 रुपये, केंद्र सरकार ने दिया ये अपडेट

केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना पर बड़ा अपडेट दिया है। इस बार किसानों को अगली किस्त में ₹4000 मिलने की बात सामने आई है। जानें कब आएगी 21वीं किस्त, किसके खाते में पैसा सीधे जाएगा और किन किसानों को मिलेगा फायदा। पूरी जानकारी यहां पढ़ें और तुरंत चेक करें अपनी पात्रता।

Published On:
pm kisan 21st installment

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे लाखों किसानों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। पीएम किसान योजना के तहत अब तक सरकार लाभार्थियों 2000 रूपये की 20 किस्तें जारी कर चुकी है, जिसके बाद अब किसानों को योजना की 21वीं किस्त (PM Kisan 21st Installment) के जारी होने का बेसब्री से इंतजार बना हुआ है। ऐसे में योजना की अगली किस्त सरकार कब तक जारी करेगी और इसपर क्या अपडेट सामने आया है चलिए जानते है इसकी पूरी जानकारी।

कब आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त

पीएम किसान योजना के अंतर्गत 2 अगस्त, 2025 को पीएम मोदी जी द्वारा वाराणसी से 20वीं किस्त लाभार्थी किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई थी। अब योजना की अगली किस्त को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट यह दावा कर रहे हैं की किसानों को दिवाली से पहले 21वीं किस्त का तोहफा मिल सकता है। यह किस्त डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में जारी की जाएगी। इसके अलावा जिन किसानों के खाते में कुछ कारणों के चलते पिछली बार की किस्त नहीं आई थी उन्हें इस बार 2000 रूपये अतिरिक्त यानी 4000 रूपये की जाएगी।

बता दें पिछले साल अक्टूबर 2024 में सरकार ने लाभार्थियों के खाते में 18वीं किस्त जारी की थी। वहीं इस साल यह संभावना बनी हुई है की 20 और 21, अक्टूबर दिवाली से पहले मोदी सरकार लाभार्थियों को को PM Kisan 21st Installment जारी कर सकती है। हालांकि अभी सरकार द्वारा इससे जुडी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना?

पीएम किसान योजना केंद्र सरकार द्वारा देश के लघु एवं सीमांत किसानों को वित्तीय सहयोग देने और उनके जीवन स्तर में सुधार करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। इस योजना के तहत सरकार हर साल लाभार्थी किसानों को कुल 6000 रूपये यानी 2000 रूपये की तीन किस्तें उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करती है। लाभार्थियों को यह किस्त हर चार महीने के अंतराल में जारी की जाती है। ऐसे में इस साल की तीसरी यानी 21वीं किस्त जारी करने को लेकर सरकार जल्द ही घोषणा कर सकती है।

Author
Rohit

Follow Us On

Leave a Comment