PAN Card Update: एक से ज्यादा PAN कार्ड रखने पर लगेगा ₹10,000 जुर्माना, बचने के लिए तुरंत करें ये काम

अगर आपके पास एक से ज्यादा पैन कार्ड हैं तो सावधान हो जाइए। आयकर विभाग ने डुप्लीकेट पैन रखने वालों पर सख्ती दिखाई है। नए नियम के तहत ऐसा पाए जाने पर आपको ₹10,000 का जुर्माना भरना होगा। सरकार PAN 2.0 स्कीम के जरिए फर्जीवाड़े पर रोक लगा रही है। तुरंत Duplicate PAN सरेंडर करें और पेनाल्टी से बचें।

Published On:
pan card update penalty 10000

आजकल पैन कार्ड (PAN Card) हमारी पहचान और वित्तीय लेन-देन का अहम हिस्सा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आपके पास एक से ज्यादा पैन कार्ड पाए गए, तो आपको भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है? जी हां, नया नियम कहता है कि Multiple PAN Cards रखने पर ₹10,000 तक का Fine भरना पड़ सकता है। ऐसे में सही समय पर Duplicate PAN को सरेंडर करना बेहद जरूरी है।

क्यों नहीं रख सकते Multiple PAN Cards?

पैन कार्ड को आयकर अधिनियम 1961 के तहत एक Unique Identity Number माना जाता है। इसका इस्तेमाल बैंक अकाउंट खोलने, इनकम टैक्स फाइल करने, निवेश, लोन, प्रॉपर्टी खरीदने और बिज़नेस ट्रांजैक्शन में होता है। नियमों के मुताबिक, किसी भी व्यक्ति को सिर्फ एक ही पैन नंबर रखने की इजाज़त है। अगर आपके पास गलती से भी एक से ज्यादा पैन मौजूद है तो यह नियमों का उल्लंघन माना जाएगा।

नया अपडेट: PAN 2.0 स्कीम

सरकार ने हाल ही में PAN 2.0 Scheme शुरू की है, जिसका मकसद पैन और टैन (TAN) को Modernize करना और Fraud रोकना है। इस स्कीम के तहत Duplicate PAN और Fake Entries को पूरी तरह खत्म करने की कोशिश की जा रही है। नए टेक्नोलॉजी टूल्स से अब सरकार आसानी से पहचान कर सकती है कि किसी व्यक्ति के पास एक से ज्यादा पैन कार्ड हैं या नहीं।

जुर्माना कितना और क्यों लगेगा?

अगर आपने Duplicate PAN कार्ड सरेंडर नहीं किया, तो आयकर विभाग आपको Section 272B के तहत दंडित करेगा। इस कानून के मुताबिक, Duplicate PAN रखने पर ₹10,000 का जुर्माना चुकाना होगा। ऐसे में बेहतर यही है कि फटाफट गैर-जरूरी पैन को सरेंडर कर दें और परेशानी से बचें।

Duplicate PAN है तो क्या करें?

  • सबसे पहले देखें कि आपका Primary PAN आधार से लिंक है या नहीं।
  • उसके बाद तय करें कि कौन-सा पैन कार्ड वैध रखना है और कौन-सा सरेंडर करना है।
  • Duplicate PAN सरेंडर करने के लिए NSDL या UTIITSL की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरें।
  • आवेदन के साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करें।
  • प्रक्रिया पूरी होते ही आपका Duplicate PAN रद्द हो जाएगा और आपको कंफर्मेशन मिल जाएगी।

सरकार का सख्त रुख

सरकार साफ कर चुकी है कि पैन कार्ड से जुड़े किसी भी तरह के फर्जीवाड़े को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। टेक्नोलॉजी-सक्षम वेरिफिकेशन सिस्टम से अब डुप्लीकेट पैन रखने वालों की तुरंत पहचान हो जाएगी।

Author
Rohit

Leave a Comment