Blog

Social Media Ban बड़ी कार्रवाई, Facebook, X समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बैन | YouTube-WhatsApp पर भी लगी रोक इस देश में

भारत के पडोसी देश नेपाल ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने देश में Facebook, X समेत 26 सोशल मीडिया ... Read more

Published On:
nepal bans facebook whatsapp and x social media crackdown

भारत के पडोसी देश नेपाल ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने देश में Facebook, X समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बाएं करने का फैसला लिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक नेपाल में सभी सोशल मीडिया कंपनियों को रजिस्टर करने के लिए अल्टीमेटम दिया था, जिसके बाद भी कंपनियों ने इसपर कार्रवाई न करते हुए अनदेखा किया। जिसे देखते हुए डेडलाइन पूरी होने के बाद नेपाल सरकार इसे बैन करने का फैसला ले रही है।

सोशल मीडिया ऐप्स पर बड़ी कार्रवाई

नेपाल की सरकार ने टेलीकम्युनिकेशन ऑथॉरिटी को देश में 26 सोशल मीडिया कंपनियों के डेडलाइन तक रजिस्टर नहीं होने पर बैन करने का आदेश जारी कर दिया है। बता दें गुरूवार को हुई बैठक में संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरंग, मंत्रालय के अधिकारीयों, नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण के प्रतिनिधियों, दूरसंचार ऑथोरिटी और इंटरनेट सेवा प्रदाताओं के साथ यह निर्णय लिया गया। जिसमें देश में सभी अपंजीकृत प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाने पर सहमति जताई गई।

ये प्लेटफॉर्म होंगे बैन

नेपाल सरकार की तरफ से यह कदम नेपाल सुप्रीकोर्ट के आदेश के बाद उठाया जा रहा है, जिसमें नेपाल सरकार ने एक आदेश में घरेलू या विदेशी मूल के ऑनलाइन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को अनिवार्य रूप से सूचीबद्ध करने और निगरानी करने को कहा था। जिसके बाद कैबिनेट में इन सभी प्लेटफॉर्म्स को 7 दिन का अल्टीमेटम जारी किया था।

हालाँकि अल्टीमेटम की डेडलाइन के बाद भी एक्शन नहीं लेने के कारण फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, व्हाट्सऐप, ट्विटर, लिंक्डइन, स्नैपचैट, रेडिट, डिस्कॉर्ड, पिनट्रेस्ट, सिग्नल, शेड्स, वीचैट, क़्वोरा, टंबलर सहित अन्य सभी सोशल मीडिया ऐप्स और संचार प्लेटफॉर्म जैसे एमआई वीडियो, लाइन, इमो, रंबल, क्लबहाउस, हमरो पेट्रो और सोल पर प्रतिबंध लागू होगा।

इन ऐप्स ने किया था रजिस्ट्रेशन

वर्तमान में नेपाल में कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे नब्ज, टिकटॉक, वीटॉक, वाइबर पंजीकृत हैं। वहीँ टेलीग्राम और ग्लोबल डायरी का मामला प्रक्रिया में चल रहा है। वहीं नेपाल में फेसबुक, व्हाट्सऐप और एक्स जैसे मैसेजिंग और अधिक उपयोग किए जाने वाले प्लेटफॉर्म्स ने अभी तक पंजीकरण शुरू नहीं किया है। जिसके चलते मंत्रालय ने यह स्पष्ट किया है की पूरे देश में इन ऐप्स पर प्रतिबंध को लागू किया जाएगा।

Author
Rohit

Follow Us On

Leave a Comment