
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को देश में लोग एक सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में देखते हैं, क्योंकि एलआईसी की कई पेंशन पॉलिसी में निवेश से जिंदगीभर पेंशन की सुविधा प्राप्त की जा सकते हैं। आज के समय हर कोई अपने भविष्य को सुरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए निवेश करना पसंद कर रहा है, ऐसे में जो लोग बुढ़ापे के लिए एक नियमित पेंशन का लाभ पाना चाहते हैं उनके लिए एलआईसी की उमंग पॉलिसी एक बेहतर विकल्प हो सकती है। LIC Umang Policy में थोड़े से निवेश से जिंदगीभर पेंशन का लाभ मिलता है तो चलिए जानते है क्या है एलआईसी उमंग पॉलिसी और इसकी खासियत से जुडी पूरी जानकारी।
क्या है LIC Umang Policy
LIC Umang Policy एक जीवन बीमा योजना है, जो आपके परिवार को नियमित आय और वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है, यानी इस पॉलिसी पर आपको 100 साल तक का बीमा कवर मिलता है। इसके साथ ही इस पॉलिसी में आपको बोनस और गारंटीड सर्वाइवल बेनिफिट का लाभ भी मिलता है। एलआईसी की उमंग पॉलिसी में 90 दिन के बच्चे से लेकर 55 वर्ष की आयु तक का व्यक्ति की भी निवेश कर सकता है।
योजना में निवेश और पेंशन का लाभ
जैसा की हमने बताया की इस पॉलिसी में किसी भी आयु का व्यक्ति निवेश कर सकता है। तो अगर आप इसमें 26 वर्ष की आयु में पॉलिसी शुरू करते हैं तो आपको हर महीने ₹2300 यानी सालाना 27600 रूपये जमा करने पर हर साल लगभग ₹40,000 पेंशन का लाभ मिलेगा, हालाँकि इसके लिए आपको इसमें 30 साल तक यह राशि भरनी होगी। जिसके बाद आप जिंदगीभर पेंशन का लाभ ले सकेंगे।
बीमा कवर और टैक्स छूट लाभ शामिल
इस पॉलिसी में पेंशन के अलावा बीमा कवर का लाभ भी मिलता है। यदि किसी कारणवर्ष पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है, तो पॉलिसीधारक के नॉमिनी को यह राशि और बोनस का भुगतान किया जाता है। इसके अलावा योजना के तहत मिलने वाली राशि पूरी तरह टैक्स फ्री होती है, इसपर प्रीमियम की धारा 80C के तहत मैच्योरिटी राशि पर धारा 10 (10D) के तहत टैक्स में छूट का लाभ मिलता है।