
हाल ही में जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक जबरदस्त ऑफर लॉन्च किया है. इस प्लान की कीमत सिर्फ 100 रुपए है. इसमें आपको 90 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. हालंकि इसमें ग्राहकों को केवल 5 GB डाटा फ्री मिलेगा, लेकिन आप 51 रुपए में अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान ले सकते हैं. कंपनी ने साल की शुरुआत में 200 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान भी पेश किया था, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और कई OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है.
90 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा फ्री JioHotstar
Jio के 100 रुपए वाले प्लान में आपको 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ 3 महीने के लिए JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान में 5GB हाई-स्पीड डेटा की सुविधा दी जा रही है. हालांकि इस प्लान में कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलती है. इसलिए इसे आप अपने किसी भी दूसरे रेगुलर प्लान के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगर आप इस प्लान के साथ JioHotstar का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपका मौजूदा प्लान खत्म होने से 48 घंटे पहले अगला मासिक या 28 दिनों वाला प्लान रिचार्ज कर लेना होगा. ऐसा करने से आप बिना रुके 90 दिनों के लिए JioHotstar का मजा ले सकते हैं.
Jio के अन्य रिचार्ज प्लान
जियो ने अपने ग्राहकों के लिए 51, 101 और 152 रुपए के तीन डेटा-ओनली पैक भी शुरू किए है. इन सभी प्लान्स में अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है. अगर आप हर दिन 1.5GB डेटा वाला प्लान इस्तेमाल करते हो, तो इन पैक को उसके साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. 51 रुपए वाले प्लान में 1 महीने, 101 रुपए वाले में 2 महीने के लिए और 151 रुपए वाले प्लान में आपको अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है.