Utility

चावल से हमेशा दूर रहेगा कीड़ा और घुन | किचन की 4 चीजें बनाएंगी रामबाण नुस्खा

अगर चावल में बार-बार कीड़े और घुन लग जाते हैं तो अब टेंशन छोड़ दें। आपके किचन की सिर्फ 4 आम चीजें मिलकर ऐसा रामबाण नुस्खा बनाती हैं जिससे चावल लंबे समय तक सुरक्षित रहते हैं। न कोई महंगी दवा, न झंझट। जानें कौन-सी हैं ये चीजें और कैसे करें इनका इस्तेमाल।

Updated On:
how to store rice and prevent weevils or ghun for a long duration

बरसात के मौसम में केवल घर के बाहर ही नहीं अंदर में कई तरह की परेशानियां दिखाई देने लगती है कमरों में सीलन, बदबू और बिमारियों के बढ़ने का खतरा तो बढ़ता ही है लेकिन नमी और उसम के कारण रसोई में रखी खाने की चीजों में भी खराबी होने लगती है। आटा, दाल के अलावा सबसे ज्यादा खराबी चावलों में देखने को मिलती है, अधिक समय तक बंद कंटेनर में रखे चावलों में घुन और कीड़े लगने लगते हैं जिन्हें हटाना मुश्किल हो जाता है।

इन कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए अधिकतर लोग इन्हें साफ करने या कैमिक्लस का इस्तेमाल भी करते यहीं लेकिन यह सेहत के लिए अच्छा नहीं होता। ऐसे में चावल फेकने या उसमें कैमिकल मिलाने के बजाय आप कुछ घरेलू नुस्खें अपनाकर कीड़ों से छुटकारा बिना अधिक पैसे खर्च किए पा सकते हैं।

अपनाएं ये घरेलू नुस्खा

चावल पर लगे कीड़े और घुन को दूर करने के लिए आप अपने घर पर रखी जरुरी सामग्री के जरिए एक रामबाण नुस्खा तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास हल्दी, लौंग, इलायची, दालचीनी, पतला सूती कपड़ा, रब्बड़ या धागा होना चाहिए। यदि आपके पास यह सामान है तो आप इसकी पोटली बनाए इसके लिए एक कॉटन के कपडे को दो लेयर में करके बिछा लें।

अब इसके ऊपर थोड़ी हल्दी, 2 से 3 इलायची, लांच और एक छोटा टुकड़ा दालचीनी दाल लें। अब इस कपडे को फोल्ड करके पोटली तैयार कर लें और इसे धागे या रब्बड़ से अच्छे से बाँध लें, जिससे यह मसाले बाहर न गिरे। अब जिस चावल के कंटेनर में आप इसे डालना चाहते हैं उसमें इसे डालकर ढक लें।

इस तरीके से दूर होगी परेशानी

बता दें, पोटली पर मासलों की इस सामग्री से चावल में कीड़े और घुन से आपको जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि लौंग, इलायची और दालचीनी जैसे मसाले अपनी तेज और तीखी गंध के लिए जाने जाते हैं जो कीड़ों के लिए असहनीय होती है, वहीं हल्दी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेट्री और एंटी फंगल गंदगी और कीटो को दूर करने में मदद करती है।

यह घरेलू और प्राकृतिक तरीका जितना आसान है उतना ही फायदेमंद भी है और इसका इस्तेमाल पूरी तरह प्राकृतिक और सेहत के लिए भी सुरक्षित है। आप इस आसान उपाय को आजमाकर चावल में लगे कीड़े और घुन से छुटकारा पा सकेंगे।

Author
Rohit

Follow Us On

Leave a Comment