
Inverter Battery Maintenance: आज के समय में लाइट कटौती की समस्या से बचने के लिए लोग अपने घर पर इन्वेर्टर लगा रहें हैं। इसका इस्तेमाल ज्यादातर गर्मियों में किया जाता है क्योंकि इस समय अधिक बार लाइट काटी जाती है। बैटरी को तो घर पर ला गए लेकिन आपको इसकी देख रेख भी करनी होती है ताकि यह लम्बे समय तक चल सके।
कई लोगों को पता नहीं होता है कि इन्वर्टर बैटरी में पानी भी भरा जाता है और इसे भरने का सही समय होता है साथ ही इसे भरने का तरीका भी होता है। सही समय पर बैटरी में पानी न भरने से इसकी लाइफ कम हो सकती है। आज इस लेख में बैटरी का पानी भरने और उससे सम्बंधित पूर्ण जानकारी जानते हैं।
यह भी देखें- UP के लड़के ने बनाई अनोखी बाइक, न बिजली चाहिए, न पेट्रोल | खुद ही चार्ज होकर चलेगी
पानी डालने का सही टाइम क्या है?
अगर आपके घर में इन्वर्टर बैटरी है तो आपको इसकी जानकारी होनी चाहिए कि इसमें पानी किस समय डालना चाहिए। यह जो बैटरी होती है इसमें पानी को बदलते नहीं है बल्कि इसमें डिस्टिल्ड वाटर डाला जाता है। आप बैटरी का कितना इस्तेमाल कर रहें हैं उस हिसाब से पानी डालने का समय भी होता है।
अगर आप इन्वर्टर का इस्तेमाल बहुत ही कम करते हैं तो आप 2-3 माह में इसके वाटर के लेवल को चेक कर सकते हैं। व्ही यदि अगर बैटरी का इस्तेमाल खूब किया जा रहा है तो आपको 1-2 महीने में इसके वाटर को चेक करते रहना है और अगर लेवल कम दिखाई देता है तो बैटरी में वाटर डाल दें।
बैटरी में पानी कम है कैसे पता करें?
बैटरी में पानी कम हो गया है अथवा खत्म होने वाला है यह जानना बहुत ही आसान होता है। बता दें बैटरी पर मिनिमम (MIN) और मैक्सिमम (MAX) लेवल के निशान बने होते हैं ताकि ग्राहक आसानी से समझ जाए। अगर बैटरी में पानी मिनिमम लेवल से नीचे तो आपको इसमें पानी डालना होगा। आप समय समय पर इसके वाटर लेवल को चेक कर सकते हैं।
इन बातों का जरूर रखें ध्यान
पानी भरते वक्त आपको नीचे दी हुई बातों का ध्यान अवश्य रखना है।
- अगर आप बैटरी में पानी भर रहें हैं तो डिस्टिल्ड वाटर का ही प्रयोग करना है।
- बैटरी में यदि आप नल के पानी अथवा RO का पानी भरते हैं तो इससे बैटरी जल्द ख़राब हो सकती है क्योंकि इसमें कई केमिकल होते हैं।
- पानी को हमेशा आराम आराम से डालें ताकि ओवरफ्लो होने की दिक्क्त न हो।
- केमिकल से बचने के लिए आपको हाथों में ग्लव्स पहनकर पानी डालना है।
- जब आप बैटरी में पानी डाल देते हैं तो आपको इसके ढक्कन को अच्छे से बंद कर देना है।
- घर पर बैटरी को हवादार जगह पर ही रखना चाहिए।