Blog

हरियाणा बाढ़ सहायता: घर टूटने पर 3 लाख मुआवजा, पूरी लिस्ट देखें

हरियाणा में बाढ़ से हुए नुकसान के बाद सरकार ने पीड़ितों के लिए राहत का ऐलान किया है। क्या आप जानते हैं कि घर पूरी तरह टूटने पर आपको ₹3 लाख तक का मुआवजा मिल सकता है? इतना ही नहीं, पशुओं और फसलों के नुकसान पर भी मदद मिलेगी। क्या आप जानते हैं कि आप इस लिस्ट में शामिल हैं?

Published On:
हरियाणा बाढ़ सहायता: घर टूटने पर 3 लाख मुआवजा, पूरी लिस्ट देखें
हरियाणा बाढ़ सहायता

हरियाणा में भारी बारिश के कारण पूरा राज्य में पानी भर गया है, जिससे आम लोगों और किसानों को काफी नुकसान हो रहा है. इस नुकसान की भरपाई के लिए हरियाणा सरकार ने एक राहत योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद दी जाएगी. सरकार ने नुकसान की पूरी लिस्ट बनाई है, जिसमें जान-माल के नुकसान से लेकर पशुओं को हुए नुकसान तक के लिए आर्थिक सहायता तय की है. किसानों को पहले से ही फसल नुकसान का मुआवजा ‘फसल बीमा योजना’ के तहत मिल रहा है.

बाढ़ में जान जाने पर मिलेंगे इतने रुपए

यदि बाढ़ के कारण किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है, तो उसके परिवार को सरकार के तरफ से 4 लाख रुपए दिए जायेंगे. वहीं अगर कोई व्यक्ति बाढ़ में 60% से ज्यादा दिव्यांग हो जाता है, तो उसे 2,50,000 रुपए का मुआवज़ा दिया जाएगा. 40% से 60% तक दिव्यांगता होने पर 74,000 रुपए दिए जायेंगे.

क्रमनुकसानराहत राशि
1मृत्यु4 लाख रुपये
2अंग भंग (60% से ज्यादा)2.5 लाख रुपये
3अंग भंग (40 से 60%)74,000 रुपये

घर या दुकान के नुकसान में मिलेंगे इतने रुपए

हरियाणा में जिस लोगों के घर या दुकान को नुकसान पहुंचा, उन्हे सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाएगी. यदि आपका घर मैदानी क्षेत्र में है, जो की पूरी तरह टूट गया है, तो आपको 1,20,000 रुपए मिलेंगे, वहीं पहाड़ी इलाके वाले लोगों को 1,30,000 रुपए मिलेंगे. यदि घर का थोड़ा नुकसान हुआ है तो 10 हजार रुपए की मदद मिलेगी. इसके अलावा जिन लोगों की गाँव में दुकान या कोई छोटा बिजनेस था, जो की बाढ़ में खराब हो गया है, उन्हे 1 लाख से लेकर 3 लाख रुपए दिए जाएंगे.

क्रममुआवजाराहत राश‍ि
1क्षतिग्रस्त मकान (मैदानी क्षेत्र)1.20 लाख रुपये
2क्षतिग्रस्त मकान (पहाड़ी क्षेत्र)1.30 लाख रुपये
3आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त पक्का मकान (15%)10,000 रुपये
4आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कच्चा मकान (15%)5,000 रुपये
5गांव में दुकान, संस्थान या उद्योग को नुकसान
1 लाख रुपये तक1 लाख रुपये या वास्तविक हानि
1 लाख रुपये से 2 लाख रुपये तक1.75 लाख रुपये
2 लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक2.35 लाख रुपये
3 लाख रुपये से 4 लाख रुपये तक2.75 लाख रुपये
4 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक3.05 लाख रुपये
5 लाख रुपये से ज्यादा3.05 लाख रुपये + 10%

पशुओं के नुकसान पर भी मिलेगा मुआवजा

बाढ़ के पानी से किसानों के खेत डूब गए है, जिससे उनकी फसल को काफी नुकसान हुआ, इसकी भरपाई करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के साथ-साथ अलग से भी मदद दे रही है. किसानों को प्रति एकड़ 7,000 से 15,000 रुपए तक आर्थिक सहायता मिलेगी. इसके अलावा यदि आपके पशुओं को भी कोई नुकसान होता है तो सरकार उस पर भी मुआवजा देगी. किसान को दुधारू पशु जैसे भैंस, गाय या ऊंटनी की मृत्य होने पर 37,500 रुपए मिलेंगे. वहीं भेड़, बकरी और सूअर के लिए 4,000 रुपए और दूध न देने वाले पशु जैसे ऊंट, घोड़े और बैल के लिए 32,000 रुपए की मदद दी जाएगी. इसके अलावा मुर्गी पालकों को 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी.

Author
Rohit

Follow Us On

Leave a Comment

Get Diamonds