News

Milk Price Cut: दूध के रेट हुए कम अमूल और Mother Dairy का दूध 22 सितंबर से मिलेगा कम में

जीएसटी काउंसिल बैठक के बाद सरकार ने दूध को जीएसटी से मुक्त कर दिया है। जल्द ही नए नियम लागू होने वाले है और अब अमूल और Mother Dairy का दूध भी सस्ता हो जाएगा। लोगों को 22 सितंबर से खर्चा कम करना होगा।

Published On:
Milk Price Cut: दूध के रेट हुए कम अमूल और Mother Dairy का दूध 22 सितंबर से मिलेगा कम में

Milk Price Cut: हाल ही में केंद्र सरकार ने जीएसटी प्रणाली में बड़ा परिवर्तन किया है जिसके बाद कई महंगी चीज सस्ती होने वाली है। रोजमर्रा का सामान, खाने-पीने की चीजों के साथ दूध के दाम भी घटने वाले हैं। सरकार ने दूध और दूध उत्पादों में लगने वाली 5% जीएसटी के चार्ज को हटा लिया है जिसके बाद अब अमूल और मदर डेयरी कंपनियों के दूध की कीमत कम हो सकती है। सरकार ने यह फैसला आम जनता को बढ़ती महंगाई में राहत प्रदान करने के लिए लिया है।

यह भी देखे- Village Business Idea: गाँव में चुपचाप शुरू करें यह बिज़नेस, महीने भर में कमाएँ ₹50,000

कितना सस्ता होगा दूध?

अगर सरकार दूध पर लगने वाली जीएसटी को समाप्त कर देती है तो इसके बाद इसकी कीमतों में 2 से लेकर 4 रूपए की कमी प्रति लीटर दूध में हो सकती है। नीचे टेबल में आपको अमूल और मदर डेयरी के दूध की अनुमानित कीमत बता रहें हैं।

ब्रांड प्रकार करंट प्राइस GST हटने के बाद अनुमानित कीमत
अमूलगोल्ड (फुल क्रीम)69 रूपए65-66 रूपए
अमूलफ्रेश (टोंड)57 रूपए54-55 रूपए
अमूलभैंस का दूध75 रूपए71-72 रूपए
मदर डेयरीफुल क्रीम69 रूपए65-66 रूपए
मदर डेयरीटोंड57 रूपए55-56 रूपए
मदर डेयरीभैंस का दूध74 रूपए71 रूपए

क्यों किया जा रहा है बदलाव?

सरकार ने जीएसटी में काफी बदलाव किया है और कई महंगे सामान पर भारी भरकम टैक्स को कम किया जाएगा। अभी तक दूध के पैकेट में 5% का जीएसटी लगता है लेकिन अब सरकार इस पूरी तरह से हटाना चाहती है। संभावना है 22 सितंबर 2025 से नए नियम लागू किए जा सकते हैं। अगर जीएसटी हटती है तो दूध की कीमत भी घट जाएंगी।

अनुमानित तौर पर अमूल गोल्ड की कीमत में 3-4 की गिरावट आ सकती है जबकि मदर डेयरी के फूल क्रीम के दूध की कीमत भी कम होगी। इसके साथ ही अन्य कंपनियों के दूध की कीमत भी घट सकती है।

Milk Price
Author
Rohit

Follow Us On

Leave a Comment