Google Gemini Photo Trend: Saree और Couple Photos ने मचाया धमाल, सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही हैं वायरल

Google Gemini Photo Trend का इस्तेमाल करके लोग अपनी कपल फोटो और साड़ी लुक फोटो अपलोड करके सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहें हैं। आइए जानते हैं इस ट्रेंड को कैसे इस्तेमाल किया जाता है।

Published On:
Google Gemini Photo Trend: Saree और Couple Photos ने मचाया धमाल, सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही हैं वायरल

Google Gemini Photo Trend: जब से Google ने Gemini AI Image जनरेट टूल को लॉन्च किया है लोग अपनी ढेर सारी फोटो अलग अलग लुक में सोशल मीडिया पर शेयर करके अपने फॉलोवर्स बढ़ा रहें है। आजकल साड़ी फोटो, कपल फोटो और 3D स्टैच्यू स्टाइल फोटो काफी वायरल हो रहें हैं। Gemini AI को एक सही कमांड देकर आप अपनी तस्वीर को आकर्षक और शानदार बना सकते हैं वो भी बिना एडिटिंग सीखें।

यह भी देखें- Trending AI Dandiya Night Editing: वायरल हो रहा नया ट्रेंड सिर्फ एक प्रॉम्प्ट डालकर बनाएं अपनी खूबसूरत डांडिया नाइट इमेज

साड़ी वाले लुक की हो रही तारीफ

3D स्टैच्यू स्टाइल फोटो के बाद Gemini AI का साड़ी लुक क्रिएट करने वाला फीचर सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। आप अपनी एक सिंपल फोटो को पारम्परिक अथवा किसी भी डिजाइन की साड़ी पहने हुए बदल सकते हैं जैसे पुराने ज़माने की हीरोइन का लुक, ये भी क्रिएट हो सकता है। महिलाओं को अपनी मनपसंद साड़ी पहने वाला ट्रेंड काफी लोकप्रिय लग रहा है। AI से बनी साड़ी लुक वाली फोटो असली और आकर्षक लग रही हैं।

कपल फोटोज ट्रेंड का बढ़ा क्रेज

साड़ी लुक के बाद अब सोशल मीडिया पर कपल फोटोज काफी ट्रेंड में चल रही है। लोग अपनी साधारण फोटो को एडिट करवाकर नए और रोमांटिक अंदाज में फोटो बना रहें हैं। Google Gemini का इस्तेमाल करके शादियों और प्री-वेडिंग फोटोज को तैयार किया जा रहा है। इस टूल की मदद से लोग अपनी असली लुक वाली रोमांटिक और शानदार तस्वीरें बना रहें हैं जो कि पहले बिना किसी फोटोग्राफर के बन नहीं पाती थी।

Google Gemini Photo Trend को ऐसे करें यूज

अगर आप भी इस ट्रेंड को अपनाना चाहते हैं, तो इन आसान स्टेप्स को फ़ॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्ट फ़ोन में गूगल Gemini AI ऐप/टूल को ओपन करना है।
  • इसके बाद अपनी एक अच्छी सेल्फी अपलोड करें ।
  • आप साड़ी लुक अथवा कपल फोटो स्टाइल को सिलेक्ट कर सकते हैं।
  • फिर आपको सही प्रॉम्प्ट लिखनी है और एडिटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • AI आपको कुछ ही सेकेंड में नई तस्वीर बनाकर देगा।
  • इस फोटो को अपलोड करके आप सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं।

यह भी देखें- Google Gemini Nano Banana AI Saree: अब साड़ी डिज़ाइनिंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मचाएगा धमाल

नॉर्मल एडिटिंग से है शानदार

Google Gemini Photo Trend, नॉर्मल एडिटिंग से काफी बेहतर है क्योंकि यह कुछ ही सेकेंड में आपकी मनचाही तस्वीर तैयार करके देता है वही नॉर्मल एडिटिंग में समय ज्यादा लगता है। नॉर्मल एडिटिंग में आप लिमिटेड ही एडिट कर पाएंगे लेकिन एआई से बनी तस्वीर आकर्षक और असली लगती हैं। एआई से फोटो जनरेट करने के लिए आपको कुछ भी एडिटिंग सीखनी नहीं पड़ेगी और आप वायरल भी जल्दी हो सकते हैं।

Author
Rohit

Leave a Comment

Get Diamonds