News

फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के लिए खुशखबरी! 9 सितंबर के कोड से फ्री स्किन और रिवार्ड्स क्लेम करें

फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के लिए शानदार मौका! आज यानी 9 सितंबर के नए रिडीम कोड से आप फ्री स्किन, डायमंड्स और एक्सक्लूसिव रिवार्ड्स क्लेम कर सकते हैं। जानें कहां मिलेगा कोड, कैसे करें रिडीम और कितने समय तक वैलिड रहेगा ऑफर। मौका हाथ से न जाने दें, अभी चेक करें पूरी डिटेल।

Published On:
Free Fire Max Redeem Codes

अगर आप भी फ्री फायर मैक्स खेलना पसंद करते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। इस लोकप्रिय रॉयल बैटल गेम के डेवलपर Garena ने अपने गेमर्स के लिए आज यानी 9 सितंबर के Free Fire Max Redeem Codes जारी कर दिए हैं। फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड 12 से 16 अंकों का अल्फान्यूमेरिक संयोजना है, जिसका इस्तेमाल करके खिलाडी फ्री स्किन, डायमंड, वेपन, वाउचर, बंडल और रिवार्ड्स क्लेम कर सकते हैं।

ऐसे में फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड के जारी होने का इंतजार कर रहे खिलाड़ी, जो बार-बार पैसे खर्च करके डायमंड नहीं खरीदना चाहते हैं वह Garena द्वारा आधिकारिक तौर पर जारी रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करके रिवार्ड्स क्लेम कर सकते हैं। इन स्पेशल गेमिंग कोड्स से गेमिंग अनुभव बेहतर होता है, हालांकि यह कोड बेहद ही सीमित समय के लिए ही मान्य होते हैं, इसलिए खिलाड़ियों को सलाह दी जाती है की वह इन्हें जल्द से जल्द रिडीम करें।

9 सितंबर के फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स लिस्ट

  • XF4SWKCH6KY4
  • FFDMNSW9KG2
  • FFNGY7PP2NWC
  • FFKSY7PQNWHG
  • FFNFSXTPVQZ9
  • FVTCQK2MFNSK
  • FFM4X2HQWCVK
  • FFMTYKQPFDZ9
  • FFPURTQPFDZ9
  • FFNRWTQPFDZ9
  • NPTF2FWSPXN9
  • RDNAFV2KX2CQ

Redeem Code कैसे करें क्लेम

  • रिडीम कोड्स क्लेम करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब गेम अकाउंट से जुड़े Facebook या Google अकाउंट से लॉगिन कर लें।
  • अब बताए गए रिडीम कोड को बॉक्स में दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक कर लें।
  • कोड दर्ज करने के बाद आपकी आईडी में 24 घंटे के भीतर सभी रिवार्ड्स दिखाई देंगे।
  • फिर आपको अपने गेम को ओपन करके ररिवार्ड्स के लिए क्लेम कर सकते हैं।

अगर आपको एरर नोटिफिकेशन दिखाई देता है, तो इसका मतलब है की उस कोड की वैलिडिटी अब समाप्त हो चुकी है और अब आप उससे कोई रिवॉर्ड प्राप्त नहीं कर सकते।

Author
Rohit

Follow Us On

Leave a Comment