
गेम्स के दीवानों के लिए अच्छी खबर है, भारत में जल्द ही फ्री फायर इंडिया लांच हो सकता है। भारत सरकार ने 2022 में सुरक्षा कारणों के चलते फ्री फायर को बैन कर दिया था। जिसेके बाद अब वर्तमान में भारत और चीन की सुधरते रिश्तों के बीच मोबाइल एप्लीकेशन जैसे टिक टॉक के साथ-साथ फ्री फायर (Free Fire India) को भी दोबारा इंडिया में लांच किया जाएगा। सरकार के इस फैसले से फ्री फायर के चाहने वालों का लंबा इंतजार खत्म होने जा रहा है।
Free Fire India Install
फ्री फायर इंडिया को लेकर मिल रही अपडेट में यह पता लगा है की यह गेम भारत में दोबारा लांच किया जाएगा, संभावना जताई जा रही है की फ्री फायर इंडिया पर डेवलपर द्वारा कई दिनों से काम चल रहा है। इसके ट्रेलर की लॉन्चिंग बीच कुछ ही दिनों में की जाएगी, जिसके बाद फ्री फायर को प्ले स्टोर पर लांच कर दिया जाएगा। प्ले स्टोर पर उपलब्ध होने के बाद गेम के दीवाने इसे Free Fire India Install कर सकेंगे। हालांकि फ्री फायर को भारत में लांच करने की तारीख को लेकर अभी कोई ऑफिशियल वेबसाइट घोषित नहीं की गई है।
क्यों हैं फ्री फायर को लेकर उत्सुकता
इस गेम को दुनियभर में पसंद किया जाता है, ऐसे में भारत जैसी बड़ी मार्किट में दोबारा इसकी एंट्री एक बड़ा कदम माना जा रहा है। फ्री फायर को लेकर यह माना जा रहा है की भारत के चर्चित राज्यों का मैप भी इस गेम में डाला जा सकता है। वहीं खिलाड़ी हर दिन डायमंड समेत बंडल गन, स्क्रीन कैरेक्टर समेत कई अन्य रिपोर्ट हर दिन क्लेम कर सकेंगे। ऐसे में इसके दोबारा लांच से फ्री फायर खेलने वाले युवाओं में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है।
भारत में कब आएगा फ्री फायर
जैसा की हमने बताया की फ्री फायर इंडिया को लेकर सरकार की और से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन यूट्यूब वीडियो एवं सूत्रों से मिल रही जानकारी में यह बताया जा रहा है की इसे सितंबर के अंदर या दिवाली में भी लांच किया जा सकता है, जिसके बाद इसे प्ले स्टोर से इंस्टॉल किया जा सेकगा।