
आज के समय सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने और पारंपरिक बिजली बिल से लोगों को राहत दिलाने के लिए केंद्र सरकार सोलर पैनल की खरीद पर लोगों को सब्सिडी का लाभ दे रही है। अधिकरत लोग पहले सोलर पैनल की अधिक कीमत के कारण इसे खरीदने से परहेज करते थे, वहीं अब सोलर पैनल पर सबसिडी के साथ-साथ मार्किट में फलेक्सिबल सोलर पैनल (Flexible Solar Panels) भी लांच हो चुके हैं। मात्र ₹1,500 का यह सोलर पैनल आसानी से जरूरत अनुसार मोड़ा और एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता हैं। चलिए जानते हैं फ्लेक्सिबल सोलर पैनल की विशेषताओं की पूरी जानकारी।
क्या है Flexible Solar Panels
Flexible Solar Panels मुडने योग्य फोटोवोल्टिक पैनल होते हैं, जो बिना टूटे एक निश्चित सीमा तक मुड़ सकते हैं। इन्हें आमतौर पर कॉपर इंडियम गैलियम सेलेनाइड (CIGS) या अमोर्फोस सिलिकॉन जैसी पतली फ्लिम सौर तकनीकों का इस्तेमाल करके बनाया जाता है। फ्लेक्सिबल सोलर पैनल सामान्य पैनल की तुलना हल्का होता है और इसे आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है।
300 यूनिट निशुल्क बिजली का लाभ
फलेक्सिबल सोलर पैनल को इंस्टॉल करने पर कंपनी का यह दावा है की यह हर महीने न्यूनतम 300 यूनिट निशुल्क बिजली मिल जाती है। यानी सोलर पैनल के इंस्टॉल से आप पारंपरिक बिजली बिल में भारी छूट प्राप्त कर सकेंगे।
कम प्राइस और लम्बी वारंटी
आमतौर पर सोलए पैनल की मार्किट में कीमत लगभग लाखों में होती है, वहीं कंपनी के मुताबिक फेल्क्सिबल सोलर पैनल की प्रारम्भिक कीमत लगभग 15,000 रूपये निर्धारित है। यानी आप बिना अधिक पैसे खर्च किए यह सोलर पैनल अपने घर की छत पर आसानी से लगा सकते हैं। Flexible Solar Panel की एक खासियत यह भी है की कंपनी इसे पूरे 10 साल की वारंटी ऑफर के साथ बेच र ही है, यानी इंस्टॉलेशन के बाद किसी भी प्रकार के बदलाव और रिप्लेसमेंट की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।