
नौकरीपेशा लोगों के लिए पीएफ यानी EPF अकाउंट सबसे अहम सेविंग टूल होता है। हर महीने सैलरी से कटकर जमा होने वाला यह पैसा भविष्य में काम आता है। अब तक PF का पैसा निकालने की प्रक्रिया थोड़ी मुश्किल और समय लेने वाली थी। लेकिन अब EPFO इस परेशानी को खत्म करने जा रहा है।
क्या है EPFO 3.0?
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अब एक नए डिजिटल प्लेटफॉर्म EPFO 3.0 को लॉन्च करने की तैयारी में है। यह सिस्टम खास तौर पर PF अकाउंट होल्डर्स को ज्यादा आसान और डिजिटल अनुभव देने के लिए बनाया गया है। इसका मकसद है कि कर्मचारी बिना किसी ऑफिस विज़िट के, Online ही अपने PF से जुड़े काम कर सकें।
इस प्लेटफॉर्म की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि यूजर्स PF का पैसा अब केवल बैंक ट्रांसफर ही नहीं, बल्कि ATM और UPI Apps जैसे PhonePe, Paytm, Google Pay से भी निकाल सकेंगे।
ATM से PF निकालना होगा Possible
EPFO जल्द ही अपने अकाउंट होल्डर्स को एक खास EPFO Withdrawal Card देने वाला है। यह कार्ड बिलकुल ATM कार्ड जैसा होगा और सीधे आपके PF अकाउंट से लिंक रहेगा। जिसका मतलब है कि किसी भी ATM में इसे डालकर आप अपना PF बैलेंस कैश में निकाल सकेंगे।
- यह सुविधा केवल उन्हीं कर्मचारियों को मिलेगी जिनका UAN आधार और बैंक खाते से लिंक होगा।
UPI से PF ट्रांजैक्शन
जैसे आप UPI App से अपने बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करते हैं, वैसे ही अब आपके लिए PF का पैसा भी सिर्फ एक tap की दूरी पर होगा।
- PhonePe, Paytm या Google Pay से आप PF Amount सीधे निकाल पाएंगे।
- इसके लिए अपना UPI ID PF अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य होगा।
आपातकालीन स्थिति में यह फीचर काफी मददगार साबित होगा क्योंकि अब लंबा डॉक्यूमेंटेशन प्रोसेस करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
कब लॉन्च होगा यह नया सिस्टम?
EPFO 3.0 को पहले जून 2025 में लॉन्च करने की योजना थी, लेकिन टेक्निकल टेस्टिंग की वजह से इसकी तारीख आगे खिसक गई। अधिकारी अब दावा कर रहे हैं कि यह प्लेटफॉर्म जल्द ही पूरे देश में शुरू कर दिया जाएगा।

















