
भारत में हर व्यक्ति के पास पहचान प्रमाण के लिए जरुरी दस्तावेजों में से एक आधार कार्ड होना आवश्यक है। आधार कार्ड एक सरकारी दस्तावेज है जिसका उपयोग सरकारी योजनाओं, सेवाओं एवं दस्तावेजों के निर्माण से लेकर विभिन्न कामों के लिए किया जाता है। कई बार ऐसा होता है की हम घर के बाहर होते हैं और हमे आधार कार्ड की जरूरत पड़ जाती है, ऐसे में अगर आपके पास अपने मोबाइल पर आधार कार्ड की फोटो है तो आपका काम बन जाता है। लेकिन अगर आपके पास आधार की फोटो भी न हो तो आपके काम अटक सकते हैं।
हालाँकि इस समस्या को देखते हुए UIDAI ने ऑनलाइन ई-आधार डाउनलोड की सुविधा भी प्रदान की है, जिसे आप UIDAI पोर्टल या Digi Locker ऐप के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन इससे भी सरल और आसान तरिका अब आपके लिए उपलब्ध है जिसकी जानकारी अधिकतर लोगों को पता नहीं होती, अब आप अपने WhatsApp के जरिए भी डाउनलोड कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं Aadhaar Download WhatsApp तरीके की पूरी जानकारी।
व्हाट्सऐप से आधार डाउनलोड के लिए जरुरी बातें
व्हाट्सऐप से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए यह जरुरी है की आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए, इसके साथ ही आपका डिजिलॉकर पर अकाउंट बना हुआ हो। इसके बिना आप व्हाट्सएप के जरिए अपने डॉक्यूमेंट डाउनलोड नहीं कर सकेंगे।
WhatsApp से कैसे करें आधार कार्ड डाउनलोड
- आधार कार्ड डाउनलोड के लिए सबसे पहले आप अपने फ़ोन में +91-9013151515 को “MyGov Helpdesk” नाम से सेवा कर लें।
- अब व्हाट्सऐप खोलें और इस कॉन्टेक्ट पर चैट के लिए Namaste या Hi लिखें।
- अब दिए गए विकल्पों में से “DigiLocker Services” का चयन करें।
- इसके बाद अगर आपका डीजीलॉकर अकाउंट है तो Yes का चयन करें, अगर नहीं है तो पहले अकाउंट बनाए।
- अब अपने 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें।
- अब वेरिफिकेशन पूरा होते ही चैटबॉट आपको DigiLocker में मौजूद सभी दस्तावेज दिखाएगा।
- यहाँ लिस्ट में आधार का चयन करके आधार नंबर दर्ज करें।
- इसके कुछ सेकेंड बाद आपका आधार कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।