सिर्फ ₹61 में 1000 चैनल! डिश टीवी दर्शकों के लिए खुशखबरी

क्या आप BSNL के Bharat Fiber (FTTH) ग्राहक हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। अब आप सिर्फ ₹61 रूपए में अपनी टीवी पर फिल्मे और वेब सीरीज का लाभ उठा सकते हैं।

Published On:
सिर्फ ₹61 में 1000 चैनल! डिश टीवी दर्शकों के लिए खुशखबरी

टीवी पर वेब सीरीज अथवा फिल्मों को देखने के लिए हर महीने हजारों का खर्चा करना पड़ता है लेकिन फिर भी अच्छा कंटेंट देखने को नहीं मिलता है तो चिंता न करें। अब आप मात्र 61 रूपए में 1000 से अधिक चैनल देख सकते हैं। जी हाँ सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने बहुत ही जबरदस्त प्लान लॉन्च किया है जिससे आपके मनोरंजन में अब कोई भी कमी नहीं होगी। आइए इस नई सर्विस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

यह भी देखें- इस कंपनी ने किया कमाल 1 लाख को बना दिया 1 करोड़ से ज्यादा, मोटरसाइकिल और थ्री-व्हीलर बनाती है कंपनी

BSNL की iFTV/BiTV सर्विस क्या है?

बहुत लोग नहीं जानते हैं कि बीएसएनएल की iFTV/BiTV सर्विस क्या होती है तो आपको बता दें यह एक नए डिजिटल टीवी और OTT सर्विस है। iFTV (Intergrated Fiber TV) अथवा BiTV (Bharat Internet TV) जैसी सर्विस में 500 से अधिक लाइव SD और HD चैनल शामिल रहते हैं। यह सभी चैनल हिंदी, अंग्रेजी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में होते हैं। इसके अतिरिक्त आपको इस सर्विस के माध्यम से Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का कंटेट भी देखने को मिलता है। आप इस सर्विस का लाभ मात्र 61 रूपए में ले सकते हैं।

इस सर्विस को शुरू कैसे करें?

इस सर्विस को शुरू करने का तरीका बहुत आसान है आप नीचे बताए गए तरीके को देख सकते हैं। इसके अलावा आप BSNL के X अकाउंट में सर्विस चालू करने का तरीका जान सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपना WhatsApp खोलना है और उसमें 18004444 नंबर पर कॉन्टेक्ट करना है।
  • इसके लिए आपको Hi लिखना है और मेन्यू में Activate IFTV के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
  • विकल्प चुनने के बाद आपकी सर्विस शुरू कर दी जाएगी।

इन जरुरी बातों का रखें ध्यान!

अगर आप भी इस सर्विस का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास BSNL का Bharat Fiber (FTTH) कनेक्शन होना आवश्यक है क्योंकि यह सर्विस उस पर ही काम कर सकती है। ध्यान दें इसलिए हर किसी को इस सर्विस का लाभ नहीं मिलेगा।

  • जिन ग्राहकों के पास BSNL का फाइबर कनेक्शन है वे इस सर्विस का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • सर्विस को चलाने के लिए इंटरनेट स्पीड बढ़िया चाहिए तो आपके पास सक्रिय प्लान होना जरुरी है।
  • सर्विस के लिए आपके पास स्मार्ट टीवी, एंड्रॉइड टीवी अथवा फायर स्टिक जसे डिवाइस होने चाहिए। सर्विस के साथ आपको कोई भी सेट-टॉप बॉक्स नहीं मिलेगा।
  • जब आप सर्विस को एक्टिवेट कर देंगे तो इसके पश्चात आपको टीवी पर Skypro अथवा PlayboxTV ऐप को डाउनलोड करना है और फिर FTTH नंबर से लॉगिन करना है।
Author
Rohit

Leave a Comment

Get Diamonds