News

Bank Balance New Rule Today: सभी बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! खाते में रखना होगा कम से कम इतना पैसा | जानें नया नियम

भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी ग्राहकों को चेतावनी दी है कि वे अपने बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस को बनाए रखें वर्ण उन्हें भारी चार्जेस भरने पड़ सकते हैं। आइए जानते हैं कि आपके बैंक खाते में कितना पैसा रखना पड़ता है।

Published On:
Bank Balance New Rule Today: सभी बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! खाते में रखना होगा कम से कम इतना पैसा | जानें नया नियम

Bank Balance New Rule Today: देश के सभी बैंक खाताधारकों के लिए बड़ी खबर है। हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी खाताधारकों को सलाह दी है कि उनके खाते में बैंक द्वारा तय निश्चित मिनिमम बैलेंस रखना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए नए नियम बनाए गए हैं। अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आपको इसके लिए भारी जुर्माना भरना पड़ेगा। इस लेख में जानेंगे कि किस बैंक में कितना मिनिमम बैलेंस रखना होता है ओट उसके क्या नियम बनाए गए हैं।

यह भी देखें- RBI का नया नियम लागू : सभी बैंक खाता धारकों के लिए अनिवार्य, जानें क्या बदला

इन बैंकों में रखना होगा इतना मिनिमम बैलेंस

ICICI बैंक- अगर आपका इस बैंक में खाता है तो इसमें मिनमम बैलेंस 50,000 रूपए है। पहले यह लिमिट 10,000 रूपए थी। यह सीमा मेट्रो और बड़े शहरों में रहने वाले लोगों के लिए है।

वही छोटे शहरों और गांव में रहने वाले ग्राहकों को अपने अकाउंट में कम से कम 10,000 रूपए रखने है पहले इसकी सीमा पात्र 5,000 रूपए थी।

अन्य बैंक- वही कई बैंकों में मिनिमम बैलेंस 1000 रुपए निर्धारित किया गया है। इसमें PNB, SBI, Bank of Baroda और Canara Bank शामिल हैं।

वही जनधन और कोऑपरेटिव सोसाइटी अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने का कोई नियम नहीं है। यानी की अगर आपके खाते में जीरो बैलेंस भी है तो आपको एक भी रूपए चार्ज नहीं देनाग होगा। क्योंकि इसमें जीरो बैलेंस का प्रावधान है।

RBI का नियम क्या है?

आरबीआई के नियमों के अनुसार, यदि आपके अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं होता है अथवा कम होता है तो अकाउंट नेगटिव होने की संभावना अधिक होती है। बैंक इसके लिए आपसे पेनल्टी वसूलता है जब बाद में उसी अकाउंट में पैसे जमा किए जाते हैं।

समझ लीजिए यदि किसी बैंक की पेनल्टी चार्ज 3,000 है जो कि मिनिमम बैलेंस न रखने पर कटता है। और अगर बाद में आप अपने अकाउंट में 5000 रूपए जमा करे हैं तो बैंक उसी समय 3000 रूपए की पेनल्टी कटेगा और आपके अकाउंट में सिर्फ 2000 रूपए ही जमा रहेंगे।

मिनिमम बैलेंस न रखने पर देना पड़ा भारी शुल्क

वर्ष 2018 से लेकर पिछले पांच वर्षों की जानकारी सरकार ने संसद को दी है। इस जानकारी से पता लगा है कि बैंकों ने इस दौरान ग्राहकों से मिनमम बैलेंस, एटीएम लिमिट का अधिक इस्तेमाल और SMS सर्विस जैसे तीन चार्जेस से लगभग 22,044 करोड़ रूपए वसूले हैं।

यह भी देखें- SBI FD Scheme: SBI लाई 444 दिनों की FD स्कीम, मिलेगा तगड़ा ब्याज और बंपर रिटर्न

बैंक करेगा यूजर्स से कॉन्टेक्ट

यदि बहुत लम्बे से आपके अकाउंट में कोई भी लेनदेन नहीं हुई है तो आपका अकाउंट बैंक निष्क्रिय कर देगा। नए नियमों के मुताबिक खाता बंद करने से पहले ग्राहक को ईमेल, मैसेज अथवा लेटर लिखकर सूचित किया जाएगा। अगर वह इसका रिप्लाई नहीं करता है तो उसके नॉमिनी अथवा परिवार वालों से कॉन्टेक्ट करके मंजूरी ली जाएगी।

Author
Rohit

Follow Us On

Leave a Comment