Amul Milk Price आज फिर महंगा हुआ दूध, जाने नए रेट लिस्ट

देश की सबसे बड़ी दूध कंपनी अमूल ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है। अब दूध पहले से और भी महंगा हो गया है जिसका असर गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों पर अधिक होगा।

Published On:
Amul Milk Price आज फिर महंगा हुआ दूध, जाने नए रेट लिस्ट

Amul Milk Price: बढ़ती महंगाई से परेशान लोगों को फिर एक और बार बड़ा झटका लगने वाला है क्योंकि दूध आज से और महंगा होने जा रहा है। लोगों के महीने के खर्चे अब और भी बढ़ने वाले हैं। जानकारी के लिए बता दें देश की सबसे बड़ी कंपनी अमूल ने दूध की कीमतों में इजाफा किया है। आइए जानते हैं यह कीमत कितनी बढ़ी है और इसे बढ़ाने के पीछे कंपनी ने क्या कारण बताया है।

दूध क्यों हुआ महंगा

दूध की बढ़ी हुई कीमतें हमारी घरेलू बजट को प्रभावित करने वाली है। बता दें कंपनी ने कीमत बढ़ाने के पीछे कारण भी बताया है। अभी के समय में पशुओं के चारे की कीमते बढ़ गई है, उत्पादन लागत और ट्रांसपोर्ट का खर्चा भी लगता है। गर्मियों में दूध का उत्पादन कम हो जाता है जिस वजह से दूध की कीमतें बढ़ना मामूली है।

यह भी देखें- DA Hike September: कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए सितंबर में होगा बड़ा फायदा

उपभोक्ता होंगे प्रभावित

अमूल की कंपनी ने दूध की कीमत में बढ़ोतरी की है वही इनके आलावा नंदिनी जैसे बड़ी कंपनियों भी इसके नए रेट जारी किए हैं। प्रति लीटर दूध पर 2 से 3 रूपए बढ़ाए गए हैं। जब दूध महंगा हो गया है तो जाहिर सी बात है आप इससे बने उत्पादों जैसे दही, पनीर और घी की कीमतों पर भी असर पड़ेगा।

सरकार का क्या कहना है?

दूध की कीमत बढ़ने से देश में गरीब और माध्यम परिवार के लोगों को खर्चा चलाने में मुश्किल हो सकती है। लेकिन सरकार इसका समाधान निकालने के लिए कंपनियों से बात करेगी, जिससे कीमतें भी उचित रहे और डेयरी किसानों को भी मिल सके। इस पर एक्सपर्ट का कहना है कि अभी दूध की कीमतें और बढ़ सकती है खासकर त्योहारों के महीनों में दूध की डिमांड अधिक बढ़ जाती है।

Amul Milk PriceMilk New Price
Author
Rohit

Leave a Comment

Get Diamonds