क्या आप ATM का इस्तेमाल करते हैं तो यह जानकारी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है। कई बार लोग अपने मोबाइल नंबर के अंकों अथवा डेट ऑफ बर्थ को ATM PIN बना लेते हैं लेकिन ऐसे करने से आपको भारी नुकसान पहुंच सकता है। आमतौर लोग भूलने के डर से 1234 अथवा 0000 जैसे साधारण इस्तेमाल होने वाला नंबर को PIN बना लेते हैं लेकिन हैकर्स और चोर इस पिन का इस्तेमाल करके आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं पिन को सुरक्षित रखने के लिए हमे क्या करना चाहिए।

सुरक्षित पिन का होना है बेहद महत्वपूर्ण
जिस प्रकार हम अपने घर के ताले को चाबी से खोलते हैं ठीक ATM के लिए पिन चाबी का काम करता है जो आपके बैंक को खोलता है। अगर यह चाबी कमजोर होती है तो अपराधी इसे आसानी से तोड़कर आपके अकाउंट से पैसे चुरा लेगा। पिन चोरी करने के लिए हैकर्स स्कीमिंग अथवा कीलॉगर का इस्तेमाल करते हैं। हैकर्स आसान और अनुमान लगाने वाले पिन का इस्तेमाल करते हैं और अगर यह सही निकलता है तो समझ जाइए आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा।
यह भी देखें- PNB Bank News: पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को झटका, नया नियम लागू
ये पिन हो जाती है आसानी से हैक!
- आपको कभी भी 1234, 0000 अथवा 1111 जैसे साधारण नंबर पिन के लिए नहीं बनाने हैं।
- हैकर्स सोशल मीडिया से आपकी जानकारी निकाल सकते हैं जैसे आपकी डेट ऑफ बर्थ (जन्मदिन की तारीख), इसका इस्तेमाल पिन के रूप में कर सकते हैं।
- कई बार लोग ऐसे पिन बनाते हैं जो एटीएम के कीपैड पैटर्न के अनुसार होते हैं जैसे 2580 (ऊपर से नीचे की ओर) अथवा 8517 (एक तिरछी लाइन), हैकर्स इनका आसानी से अनुमान लगा सकते हैं।
अपनी पिन को सिक्योर कैसे रखें?
- आपको हमेशा ही पिन के लिए रैंडम नंबरों को चुनना है। इन नंबर का आपस में कोई सम्बन्ध हो होता है जैसे 8106 ।
- आपको कभी भी अपने पिन को किसी फ़ोन अथवा कागज में लिखकर अपने पर्स में नहीं रखना चाहिए।
- आप सुरक्षा के लिए बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट अथवा फेस आईडी) का इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आपका बैंक इन सुविधाओं को देता है।
- आपको समय समय पर अपने पिन को चेंज करते रहना है।
ATM इस्तेमाल के समय रहें सावधान!
- अगर आपको एटीएम मशीन में कुछ गड़बड़ी लगती है जैसे की कीपैड अथवा ढीला कार्ड स्लॉट तो उसे यूज करने से बचे।
- जब आप पिन डालते हैं तो उसे अपने दूसरे हाथ से कीपैड को छुपा लें।
- आपको अपना एसएमएस ओटीपी कभी भी शेयर नहीं करना है।
- अपने बैंक अलर्ट नोटिफिकेशन को हमेशा ऑन रखना चाहिए ताकि जानकारी पता लगती रहे।
पिन हैक होने पर क्या करें?
अगर अपना भी पिन कोई हैक कर लेता है तो आपको तुरंत ही यह जानकारी अपने बैंक को देनी है और अपना कार्ड ब्लॉक करवा लेना है। ऐसा करने पर हैकर्स आपके अकाउंट से पैसे नहीं निकाल पाएगा।