Bank Holidays 2025: 30 सितंबर तक की पूरी लिस्ट जारी, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें किस राज्य में कब नहीं होंगे कामकाज

अगर आप बैंकिंग से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण काम कराने जा रहें हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। इस महीने बैंक 9 दिन बंद रहने वाले हैं। 12 से 30 सितंबर के बीच बैंकों की लागातर छुट्टी रहने वाली है लेकिन आप डिजिटल ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से लेनदेन और बिल भरने जैसे काम कर सकते हैं।

Published On:
Bank Holidays 2025: 30 सितंबर तक की पूरी लिस्ट जारी, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें किस राज्य में कब नहीं होंगे कामकाज

Bank Holidays 2025: सितंबर महीना त्योहारों से भरा हुआ है ऐसे में जाहिर सी बात है कि स्कूल-कॉलेज की छुट्टी के साथ बैंकों की भी छुट्टी रहेगी। अगर आप इस महीने बैंक से जुड़ा कोई काम कराना चाहते हैं तो पहले इस खबर को ध्यान से पढ़ें लें। बता दें 12 से 30 सितंबर के बीच बैंकों की छुट्टी रहनी वाली है और 9 दिन बैंक बंद रहेंगे। इस दौरान आप बैंकिंग का काम नहीं कर पाएंगे लेकिन ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं किस कारण बैंकों की इतनी छुट्टियां रहने वाली है।

सितंबर में बैंकों का अवकाश

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा देश में हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार में बैंकों को छुट्टी दी जाती है। इसके अलावा रविवार की छुट्टी तो रहती है साथ ही त्योहारों और क्षेत्रीय आयोजन पर भी कई दिन बैंक की छुट्टी रहती है।

सितंबर में इतने दिन रहेंगी बैंकों की छुट्टियां-

12 सितंबरईद-ए-मिलाद (जम्मू और श्रीनगर)
13 सितंबरदूसरा शनिवार
14 सितंबररविवार
21 सितंबररविवार
23 सितंबरमहाराजा ह्री सिंह जयंती (जम्मू और श्रीनगर)
27 सितंबरचौथा शनिवार
28 सितंबररविवार
29 सितंबरमहा सप्तमी/दुर्गा पूजा (असम, ओडिशा, पंजाब, सिक्किम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल)
30 सितंबरमहा अष्टमी/दुर्गा पूजा (कोलकाता, पटना, रांची, अगरतला, भुवनेश्वर, इंफाल, जयपुर, गुवाहाटी)

ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी उपलब्ध

इन दिनों बैंकों का अवकाश है इसलिए आप कोई काम नहीं करा सकते हैं लेकिन डिजिटल सेवाओं का लाभ तो ले सकते हैं।

  • नेट बैंकिंग का करके आप पैसे ट्रांसफर, बिल जमा करना और अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।
  • UPI के Goole Pay, PhonePe और Paytm ऐप्स का इस्तेमाल करके लेनदेन कर सकते हैं।
  • ATM की सुविधांए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी, आप कैश निकाल सकते हैं।

ग्राहकों के लिए राय

ग्राहकों को सलाह है कि अगर वे अपने बैंक में जरुरी कमा करने जा रहें हैं तो पहले छुट्टी के बारे में जरूर पता के लें। आप लेनदेन और अन्य छोटे मोटे काम करने के लिए डिजिटल बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं।

Author
Rohit

Leave a Comment

Get Diamonds