
Trending AI Dandiya Night Editing: सोशल मीडिया पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अट्रैक्टिव फोटो बनाकर लोग खूब वायरल हो रहें हैं। पिछले कुछ दिनों से शुरू हुआ फोटो एडिटिंग का ट्रेंड आजकल काफी पॉपुलर हो चुका है। अब Trending AI Dandiya Night Editing काफी तेजी से फैल रही है जिसमें लोग डांडिया थीम की फोटो बना रहें हैं। नवरात्रि का त्यौहार आने वाला है ऐसे में आप बिना डांडिया इवेंट और ट्रेडिशनल कॉस्ट्यूम के अपनी शानदार फोटो बनाकर फेसबुक और इंस्ट्राग्राम पर शेयर कर सकते हैं।
यह भी देखें- Google Gemini AI Photo Prompt: अब फोटो बनाना हुआ आसान, ऐसे बनेगी गजब की फोटो
Trending AI Dandiya Night Editing क्या है?
आजकल इंस्ट्राग्राम में Trending AI Dandiya Night Editing ट्रेंड काफी चर्चा में चल रहा है इसकी खूब तारीफ की जा रही है। बता दें यह एक फोटो एडिटिंग ट्रेंड हैं जिसमें आप एआई की मदद से अपनी एक साधारण फोटो को डांडिया नाइट की थीम में बदल सकते हैं। आपको एआई टूल में अपनी एक साफ और अच्छी फोटो अपलोड करनी है जिसके बाद एआई आपकी ऐसी तस्वीर जनरेट करके देगा जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे।
इस फोटो में डांडिया का बैकग्राउंड, लाइटिंग इफेक्ट्स और पारम्परिक पोशाक को आपकी तस्वीर में जोड़ा जाएगा। देखने में ऐसा लगेगा कि आप असली में डांडिया इवेंट में इंजॉय कर रहें हैं।
क्यों हो रहा इतना वायरल
सोशल मीडिया पर अलग पहचान बनाने के लिए AI टूल्स सबसे शानदार विकल्प है। लोग अलग अलग अंदाज और थीम के साथ शानदार फोटो अपलोड कर रहें हैं। इन फोटो का ट्रेंड काफी तेजी से वायरल हो रहा है क्योंकि ये फोटो काफी आकर्षक लग रही हैं। इसके साथ ही इसके वायरल होने के पीछे कई कारण है-
- नवरात्रि में डांडिया और गरबा खेला जाता है तो आप इसी माहौल की तस्वीरें AI से जनरेट करवा सकते हैं।
- फोटो में हुई AI एडिटिंग एकदम रिलय लगती है जिसे देखकर काफी बढ़िया लगता है।
- आप फ्री में ऐसी तस्वीरें मिनटों में तैयार कर सकते हैं जिन्हे बनाने में बड़े बड़े जटिल सोफ्टवेयर लगते हैं।
- ऐसी शानदार फोटो शेयर करने से सोशल मीडिया पर धीरे सारे लाइक और कमेंट मिल रहें हैं।
AI डांडिया नाइट एडिटिंग कैसे करें?
ट्रेंड के जरिए तस्वीरें बनाने के लिए आपको नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना है।
- सबसे पहले आपको किसी AI फोटो एडिटिंग टूल अथवा ऐप को ओपन करना है।
- अब आपको इसमें Fotor AI, Canva AI, Bing Image Creator और Midjourney जैसे लोकप्रिय टूल्स को ढूँढना है।
- इसके बाद आपको एक अपनी सिम्पल फोटो अपलोड करनी है।
- अब टेक्स्ट लिखकर कमांड (प्रॉम्प्ट) देनी है- Trending AI Dandiya Night Editing AI या Dandiya Night Theme Photo.
- फिर आपको जनरेट पर क्लिक करना है कुछ ही सेकेंड में आपको शानदार तस्वीर बनकर आ जाएगी।
- इसे डाउनलोड करके आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
यह ट्रेंड है इन लोगों के लिए फायदेमंद
यह ट्रेंड उन सब लोगों के लिए अच्छा है जो किसी कारण डांडिया खेलने नहीं जा सकते हैं और डांडिया जैसा माहौल बनाना चाहेंगे। सोशल मीडिया पर यूनीक और आकर्षक फोटो पोस्ट कर सकते हैं। फोटोग्राफी का शौक रखने वाले अलग अलग थीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।