
क्या आपको भी भूलने की परेशानी है जिससे आप मोटर चलाकर पानी की टंकी भरने पर मोटर बंद नहीं कर पाते और पूरी छत में पानी भर जाता है और महीने में भारी भरकम बिजली बिल भी आता है तो अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है। दिल्ली की एक कंपनी ने एक शानदार फीचर्स और तकनीक वाला डिवाइस निर्मित किया है जिसका नाम है स्मार्ट वॉटर कंट्रोलर। इस डिवाइस की मदद से मोटर और टंकी अटैच होती हैं जिसे आप अपने स्मार्ट मोबाइल की मदद से नियंत्रित कर सकते हैं। तो चलिए इस डिवाइस के बारे में पूरी डिटेल जानते हैं।
डिवाइस से मिलेगी पूरी जानकरी और काम होगा आसान
यह डिवाइस इतना शानदार है जिससे आप जान पाएंगे कि आपकी पानी की टंकी कितनी भर गई है और इसमें कितना पानी भरा है। आप इसकी सहायता से मोटर को ऑन अथवा ऑफ भी कर सकते हैं। अगर टंकी पूरी भर जाती है तो आपको उसी समय अलर्ट मिलेगा और आप सावधान हो जाएंगे और तुरंत ही मोटर को बंद कर सकते हैं। ऐसे में मोटर भी समय पर बंद होगी और पानी की बर्बादी भी नहीं होगी।
Flosenso डिवाइस कैसे करेगा काम?
कंपनी के एक सदस्य नकुल का कहना है कि यह स्मार्ट वॉटर कंट्रोलर डिवाइस है जिसका नाम Flosenso है। यह डिवाइस पानी के ढक्कन में लगता है और एक तार के जरिए मोटर से अटैच किया जाता है। इसका अलग से एक मोबाइल ऐप बना हुआ है जिसे आपको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
जैसे ही टंकी भर्ती है तो फ़ोन पर अलर्ट के लिए मेसेज आएगा और आप मोटर को बंद कर देंगे। वहीं अगर पानी नहीं आ रहा है अथवा टंकी में नहीं चढ़ रहा है डिवाइस मोटर को अपने आप बंद कर देगा। जब फालतू में मोटर नहीं चलेगी तो इस पर दबाव भी नहीं बढ़ेगा और बिजली का इस्तेमाल भी अधिक नहीं होगा।
डिवाइस की कीमत क्या है?
नकुल का कहना है कि यह डिवाइस आपको बहुत ही किफायती कीमत में मिल रहा है। इसे खरीदने के लिए आपको मात्र 7,500 रूपए खर्च करने हैं जो आपके पानी गिरने की समस्या को खत्म कर देगा। इस डिवाइस को आसानी से टंकी पर फिट कर सकते हैं।
डिवाइस के फायदे क्या हैं?
- इससे आपके बिजली बिल और पानी दोनों की बचत होने वाली है।
- मोटर सुरक्षित रहेगी और बेवजह न चलाने पर यह जल्दी और बार बार खराब नहीं होगी।
- आप अपने मोबाइल से मोटर को कहीं से भी बंद कर सकते हैं। आप चाह्ड़े घर के बाहर हैं अथवा दूसरे देश में ही क्यों न मोटर को ऑन ऑफ कर सकते हैं।
- इसे आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है किसी एक्सपर्ट को नहीं बुलाना होगा।