Cash Withdrawal via UPI: अब ATM कार्ड की नहीं जरूरत, QR स्कैन कर मोबाइल से निकालें पैसे

अब आपको हर जगह ATM कार्ड ले जाने की जरुरत नहीं है, क्योंकि इसके बिना भी आप अपने UPI से BC के QR कोड को स्कैन करके अपने मोबाइल से कैश निकाल सकते हैं।

Published On:
Cash Withdrawal via UPI: अब ATM कार्ड की नहीं जरूरत, QR स्कैन कर मोबाइल से निकालें पैसे

Cash Withdrawal via UPI: क्या आप एटीएम से पैसे निकालने जा रहें हैं अथवा कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बहुत जरुरी खबर है। जल्द ही नई प्रक्रिया शुरू होने वाली है जिसके तहत आप अपने स्मार्टफोन की सहायता से पैसे निकाल सकते हैं यानी की कार्ड से पैसे निकालने का तरीका अब पुराना होने वाला है। अब तक आप UPI से पैसे भेजते थे, बिल जमा अथवा ऑनलाइन शॉपिंग करते थे लेकिन अब कैश भी निकाल सकते हैं।

यह भी देखें- Bihar Land Survey: पुश्तैनी ज़मीन का मौखिक बंटवारा है? सर्वे से पहले ज़रूर करें ये काम

देशभर में मिलेगा इस सुविधा का लाभ

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को और भी अधिक उपयोगी और लोकप्रिय बनाने के लिए नया सिस्टम जोड़ा जा रहा है।जब गैर लाभकारी संगठन (NGO) और किराना स्त्रो बैंक के बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (BCs) के तौर पर लाखों लोग काम करते हैं तो उनके QR कोड होंगे, लोग इन्हे यूपीआई से स्कैन करके पैसे निकाल सकते हैं। अभी के समय में कुछ दूकानदार द्वारा UPI-enabled ATM की सुविधा अपने ग्राहकों को देते हैं इसमें आप बिना कार्ड के कैश निकाल सकते हैं। इस सुविधा के तहत शहरों में लोग 1000 रूपए और गांव में 2000 रूपए ही निकाल सकते हैं। लेकिन अब सरकार का उद्देश्य है कि देश में 20 लाख से अधिक BCs को इस सुविधा का लाभ पहुंचाया जाए।

कैसे करेगा यह सिस्टम काम?

आमतौर पर बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (BCs), लोगों को बैंक जैसी सुविधा देने का काम करते हैं जो ऐसे इलाकों में होते हैं जहाँ बैंकिंग सुविधा बहुत दूर दूर हैं। हाल ही नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने भारतीय रिजर्व बैंक से अनमुति की मांग की है कि BCs पर UPI से पैसे निकालने की सुविधा को शुरू किया जाए।

अब जानते हैं यह तकनीक कैसे काम करती है। इसके लिए ग्राहक अपने यूपीआई ऐप से BC के क्यूआर कोड को स्कैन करेगा जिसके बाद उसे BC द्वारा उपयोगकर्ता को पैसे दिए जाएंगे। ग्राहक होगा उसके खाते से पैसे कट जाएंगे और BC के खाते में पैसे जमा हो जाएंगे।

इन लोगों को मिलेगा फायदा

अब लोगों के मन में ये सवाल हैं कि इस नई सुविधा का लाभ किन लोगों को मिलने वाला हैं। तो बता दें एक बैंकर ने जानकारी दी है कि UPI से QR कोड स्कैन करके वे ही लोग कैसे निकाल सकते हैं जिनके फिंगरप्रिंट स्कैन होने में बहुत दिक्क्त आती है अथवा उन्हें एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल लगता है। अगर लाखों BCs इस सुविधा को देंगे तो ATM का इस्तेमाल कम होगा। लेकिन बता दें ATM का इस्तेमाल पहले की तरह ही होने वाला है और इसमें ही अधिक कैश होता है।

Author
Rohit

Leave a Comment

Get Diamonds