MF SIP: हर महीने ₹3200 लगाने पर बनेगा ₹32 लाख का फंड, देखें रिटर्न कैलकुलेशन

म्यूचुअल फंड SIP (Systematic Investment Plan) में हर महीने ₹3200 लगाने पर आप 20 साल बाद 32 लाख का बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। आइए रिटर्न के पूरे केलकुलेशन को जानते हैं।

Published On:
MF SIP: हर महीने ₹3200 लगाने पर बनेगा ₹32 लाख का फंड, देखें रिटर्न कैलकुलेशन

MF SIP: आज के समय में हर कोई व्यक्ति चाहता है कि वह छोटी सी बचत करके अपने भविष्य को सुरक्षित बना सके, अगर आप इस बात को लेकर ही चिंतित हैं और सेविंग स्कीम की तलाश कर रहें हैं तो आप म्यूचुअल फंड SIP (Systematic Investment Plan) ने निवेश कर सकते हैं। आप महीने में कुछ हजार रूपए जमा करके लाखों रूपए का फंड बना सकते हैं। इस प्लान की खासियत बात यह कि इसमें कंपाउंडिंग से आपको सबसे बड़ा फायदा मिलने वाला है।

यह भी देखें- SIP Investment: बेटी के नाम पर जमा करें ₹8,000 | मिलेंगे पूरे ₹49 लाख, कैलकुलेशन देखें

छोटे निवेश पर मिलेगा शानदार रिटर्न

कई लोग तो निवेश करने से डरते हैं कि निवेश के लिए बड़ी राशि होनी जरुरी है जो उनके पास नहीं है। लेकिन ऐसा नहीं है SIP में आप मात्र 500 रूपए का निवेश कर सकते हैं। SIP में यदि आप हर महीने 3200 रूपए निवेश कई सालों तक करते हैं तो आपको भविष्य में इसका शानदार रिटर्न मिल सकता है।

कम्पाउंडिंग से होगा फायदा

निवेश का यह ऑप्शन आपके लिए सबसे बेस्ट है क्योंकि इसमें आपको कम्पाउंडिंग का लाभ भी मिलेगा। आपको एक निश्चिचत समय तक प्लान में निवेश करना है जिसमें आपको ब्याज के लाभ भी मिलेगा। आगे जाकर आप इस रकम से कमाई भी कर पाएंगे। जैसे जैसे निवेश की सीमा बढ़ती रहेगी आपका पैसा भी बढ़ता रहेगा। इस वजह से लम्बी अवधि में हुआ इन्वेस्ट आपको तगड़ा लाभ देगा।

₹3200 इन्वेस्ट करके मिलेंगे 32 लाख रूपए

अब जानते हैं कुछ वर्षों में निवेश करने पर लाखों का फंड कैसे बनेगा। जानकारी के लिए बता दें आपको प्रति माह 3200 रूपए राशि को लगातार 20 साल की अवधि है जिस पर आपको सालाना 12% का रिटर्न मिलेगा। अवधि पूरी होने के बाद आपको लगभग 32 लाख रूपए प्राप्त होंगे।

मासिक SIPकुल अवधिकुल इन्वेस्टअनुमानित रिटर्न (12%)मैच्योरिटी फंड
3,200 रूपए20 साल7,68,000+ रूपए24,29,000 से अधिक31,97,000+ रूपए

आपको 20 साल में कुल 7.68 लाख रूपए जमा करने है जिस पर आपको ब्याज के साथ 32 लाख रूपए का तगड़ा रिटर्न मिलेगा। आप इस पैसे का इस्तेमाल अपने बिजनेस, बच्चों की पढ़ाई और उनकी शादी एवं अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कर सकते हैं।

Author
Rohit

Leave a Comment

Get Diamonds