News

छात्रों के लिए खुशखबरी: सरकार बांटने जा रही स्कूटी, इन बच्चों को मिलेगी मुफ्त स्कूटी

मध्य प्रदेश सरकार राज्य के होनहार 12वीं पास छात्र-छात्रों को आज 11 सितंबर के दिन प्रोत्साहन के लिए स्कूटी वितरित करने वाली है। आइए जानते हैं इस योजना के तहत किन विद्यार्थियों को मुफ्त में स्कूटी मिलेगी।

Published On:
छात्रों के लिए खुशखबरी: सरकार बांटने जा रही स्कूटी, इन बच्चों को मिलेगी मुफ्त स्कूटी

मध्य प्रदेश की होनहार और प्रतिभाशाली छात्रों के लिए बड़ी खबर है। राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी बाँटने का ऐलान किया है जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट करके बताई है। जितने भी छात्रों ने 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करके बेहतर अंक हासिल किए हैं उन्हें मुख्यमंत्री स्कूटी योजना के तहत स्कूटी प्रदान की जाएगी। आइए इस पूरी खबर को विस्तार से जानते हैं।

यह भी देखें- योगी सरकार का बड़ा फैसला: बेटियों की शादी पर अब मिलेगी ₹1 लाख की आर्थिक सहायता

किन छात्रों को मिलेगी स्कूटी?

मुख्यमंत्री स्कूटी योजना का लाभ सरकार द्वारा मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं परीक्षा में जिन भी छात्रों ने स्कूल में टॉप किया है उन्हें दिया जाएगा। आज 11 सितंबर 2025 के दिन मुख्यमंत्री 7,832 प्रतिभाशाली विद्यार्तियों को स्कूटी वितरित करने वाले हैं। यह स्कूटी कार्यक्रम भोपाल के कुषाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार में आयोजित होने वाला है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री का कहना है कि सेनिटेशन एवं हाइजीन हेतु 20 लाख से अधिक बालिकाओं को 61 करोड़ से अधिक की राशि का अंतरण किया जाएगा।

The government is going to distribute scooters

योजना में किया गया बड़ा बदलाव

इस योजना में सरकार ने बहुत बड़ा बदलाव किया है जिसके तहत अब योजना और भी शानदार हो गई है। स्कूटी वितरण के लिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2023-24 के बजट में मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना की शुरू किया था। लेकिन वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री स्कूटी योजना कर दिया है।

बता दें नाम में यह बड़ा बदलाव इसलिए हुआ है क्यों अब योजना का लाभ छात्राओं के साथ छात्रों को भी दिया जाएगा। जी हाँ पहले इस योजना के तहत लड़कियों को ही स्कूटी मिलती थी लेकिन अब लड़कों को भी स्कूटी दी जाएगी। सरकार ने स्कूटी वितरण की शुरुआत 5 फरवरी 2025 से की थी।

Author
Rohit

Follow Us On

Leave a Comment

Get Diamonds