News

PM Surya Ghar Yojana: हर महीने मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली | जानें कौन ले सकता है लाभ

केंद्र सरकार ने शुरू की पीएम सूर्य घर योजना, जिसके तहत हर महीने 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी। इससे घर का बिल होगा शून्य और आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत। जानें इस योजना का फायदा किन परिवारों को मिलेगा, कैसे करें आवेदन और क्या-क्या दस्तावेज होंगे जरूरी।

Published On:
pm suryaghar yojana lights up homes with solar power

पीएम सूर्य घर योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा फरवरी 2024 में भारत में लोगों को उनके घर की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई योजना है। इस योजना के तहत आज के समय कई राज्यों में लोग अपने घर की छतों पर पैनल लगाकर बिजली का उत्पादन कर रहे हैं। उत्तरप्रदेश के बलरामपुर जिले में अब तक 350 घरेलू उपभोक्ता इस योजना से कवर हो चुके हैं। सोलर पैनल के जरिए उत्पन्न बिजली से लाखों उपभोक्ताओं का पारंपरिक बिजली बिल की झंझट से राहत मिल रही है।

हर महीने मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली

PM Surya Ghar Yojana के तहत सोलर पैनल के जरिए उपभोक्ताओं को लगभग 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ मिलता है। योजान के माध्यम से एक किलोवाट रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने वाले व्यक्ति को 45 हजार रूपये सब्सिडी दी जाती है, जबकि दो किलोवाट का सोलर पैनल लगाने वालों को 90 हजार रूपये की छूट मिलती है। वहीं 3 से 10 किलोवाट का संयंत्र लगाने पर एक लाख आठ हजार रूपये की सब्सिडी दी जाती है, जिससे उपभोक्ताओं को बड़ा फायदा मिला है।

उपभक्ताओं में खुशी की लहर

इस योजना के तहत मुफ्त बिजली का लाभ प्राप्त होने से उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में भारी छूट मिली है। जिले के निवासी छोटा धुसाह निवासी दिवाकर श्रीवास्तव बताते हैं की उन्होंने अपने घर की छत पर तीन किलोवाट का सोलर प्लांट लगाया है।सोलर प्लांट के जरिए हर महीने 250 यूनिट बिजली का उत्पादन होता है, जिसके साथ ही अतिरिक्त प्रयोग होने पर मिलने वाले बिजली बिल से उत्पादित बिली की यूनिट को कम कर दिया जाता है।

इस सोलर प्लांट कीमत 1,85,000 रूपये है, इसपर सब्सिडी के रूप में 1,08,000 सब्सिडी में से उन्हें अब तक 78,000 रूपये मिल चुके हैं, वहीं शेष 30 हजार रूपये भी शीघ्र मिलने की उम्मीद है।

कौन होंगे PM Surya Ghar Yojana के लाभार्थी

  • PM Surya Ghar Yojana में आवेदन के लिए आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • इस योजना में हर वर्ग के लोग आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए अतिरिक्त जगह होनी चाहिए।
  • आवेदक के घर में वैध बिजली कनेक्शन होना चाहिए।
  • अन्य सोलर योजना के तहत सब्सिडी लेने पर आवेदक PM Surya Ghar Yojana में आवेदन के पात्र ही होंगे।

PM Surya Ghar Yojana के तहत सोलर पैनल पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

Author
Rohit

Follow Us On

Leave a Comment