News

B.Ed Course बंद अब टीचर बनने के लिए करना होगा 1 साल का नया कोर्स

एक ही कोर्स में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) और शिक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। अब छात्र B.Ed और D.EL.Ed दोनों कोर्स की पढ़ाई एक साथ नहीं कर पाएंगे।

Published On:
B.Ed Course बंद अब टीचर बनने के लिए करना होगा 1 साल का नया कोर्स

क्या आप शिक्षा क्षेत्र में नौकरी का सपना देख रहें हैं और शिक्षक बनने की तैयारी करना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण खबर है। शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों में बदलाव का बड़ा फैसला राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) और शिक्षा मंत्रालय द्वारा लिया गया है। अगर कोई स्टूडेंट B.Ed और D.EL.Ed (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) दोनों कोर्स एक साथ करना चाहता है तो नए नियम के तहत अब वह ऐसी पढ़ाई नहीं कर पाएगा। इसका मतलब यह कि अब छात्र एक ही टाइम में एक कोर्स को ही पूरा के पाएंगे। आइए जानते हैं इस पूरी खबर के बारे में।

यह भी देखें- प्राइमरी टीचर बनने के नियम बदले,क्वालिफिकेशन और एलिजिबिलिटी स्टैंडर्ड में बड़ा बदलाव Primary Teacher Eligibility New Rule 2025

6 महीने की इंटर्नशिप अनिवार्य

NCTE द्वारा जारी किए गए नए नियमों के तहत B.Ed और D.EL.Ed कोर्स करने वाले सभी छात्रों को 6 महीने की इंटर्नशिप करनी महत्वपूर्ण है। यह इंटर्नशिप आपको किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में ही करनी है जहाँ पर आपको छात्रों को पढ़ाने का अनुभव हासिल होगा।

मान्यता प्राप्त डिग्री ही होगी मान्य

NCTE का कहना है कि अब अगर कोई उम्मीदवार शिक्षक बनना चाहता है तो उसे पास मान्यता प्राप्त कॉलेजों अथवा संस्थानों से डिग्री होनी जरुरी है वही मान्य मानी जाएंगी। यानी के ही डिग्री मान्य होगी जिन्हे NCTE द्वारा मंजूरी दी गई हो। अगर आप कॉलेजों में प्रवेश ले रहें हैं तो सबसे पहले वहां जी अच्छे से जाँच कर लें। मान्यता प्राप्त संस्थान से यदि डिग्री प्राप्त नहीं है तो यह आपके काम की नहीं होगी।

ऑनलाइन क्लासेस पर रोक

स्टूडेंट को B.Ed और B.EI.Ed कोर्स का ज्ञान सही तरीके से मिल सके इसके लिए ऑनलाइन पढ़ाई नहीं होगी। छात्र थ्योरी और कुछ क्लासेस ही ऑनलाइन ले पाएंगे। लेकिन जितनी भी इंटर्नशिप। प्रेक्टिकल और ट्रेनिंग की क्लासेस रहेंगी सभी ऑफलाइन ही की जाएंगी। छात्रों को सही तरीके से सीखने का मौका मिले और अनुभव प्राप्त हो इसके लिए यह नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

यह भी देखें- LIC Scholarship 2025: छात्रों के लिए खुशखबरी | भरें फॉर्म और पाएं ₹40,000 तक स्कॉलरशिप

1 साल का होगा B.Ed Course

NCTE ने घोषणा की है अब नया एक साल का B.E.d कोर्स करना अनिवार्य है। यह कोर्स वे छात्र कर पाएंगे जिन्होंने 4 साल की ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त कर ली है। जानकारी के लिए बता दें यह नया कोर्स शैक्षणिक सत्र 2026-27 से शुरू किया जाएगा। इससे योग्य उम्मीदवारों को सही से प्रशिक्षित करना है और वे कम समय में ही टीचर बन पाएंगे।

Author
Rohit

Follow Us On

Leave a Comment