
भारत में आधार कार्ड सभी भारतीय नागरिकों की पहचान का एक बेहद ही महत्त्वपूर्ण प्रमाण पत्र है। सरकारी सेवाओं, योजनाओं, लाभ एवं सभी बैंकिंग कार्यों के लिए आधार कार्ड का उपयोग किया जाता है। ऐसे में यह जरुरी है की हर नागरीक का आधार कार्ड अपडेट होने के साथ-साथ उसमें दर्ज सभी जानकारी सही हो। हालांकि कुछ लोग इसकी अहमियत नहीं समझते और आधार बनवाते समय गलत जानकारी भर देते हैं या इसका गलत उपयोग करते हैं।
लेकिन क्या आपको पता है आधार में गलत जानकारी देना या गैर-कानूनी तरीके से इसका इस्तेमाल करना कानूनन दृष्टि से अपराध माना जाता है। ऐसा करने पर व्यक्ति को जुर्माने के साथ-साथ 3 साल की जेल भी हो सकती है। अगर आप भी आधार कार्ड के इस नियम की जानकारी नहीं है तो चलिए जानते हैं, इस बारे में विस्तार से।
आधार में गलत जानकारी देना दंडनीय अपराध
Aadhaar Card से जुड़े नियमों के मुताबिक आधार कार्ड में गलत जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना या किसी व्यक्ति की पहचान का गलत इस्तेमाल कर फर्जी आधार कार्ड बनवाने की कोशिश करना गंभीर अपराध माना जाता है। आज के समय आधार कार्ड के जरिए हो रहे फ्रॉड पर सख्ती दिखाते हुए यूआईडीएआई अब उन लोगों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है जो किसी दूसरे के आधार का गलत इस्तेमाल करते हैं और इसका दुरपयोग करके फ्रॉड को अंजाम दे रहे हैं।
आधार अधिनियम 2016 के तहत सजा का प्रावधान
आधार अधिनियम 2016 के तहत आधार के गलत उपयोग से संबंधित अपराधों में सजा का प्रावधान निर्धारित किया गया है।
- धारा 38: अगर कोई व्यक्ति किसी और के आधार पर जानबूझकर गलत उपयोग करता है या गलत जानकारी देता है तो उसे 10,000 रुपये से लेकर 1,00,000 रूपये तक का जुर्माना और 3 साल की सजा हो सकती है।
- धारा 39: यदि कोई व्यक्ति बिना अनुमति के किसी के आधार की जानकारी प्राप्त करके उसे दूसरी जगह साझा करता है तो उसे भी तीन साल तक जेल और जुर्माना भुगतना पड़ सकता है।
ये सावधानियां आधार फ्रॉड से बचने में करेगी मदद
- आधार फ्रॉड से बचने के लिए यह जरुरी है की कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड बनवाते समय उसमें अपनी गलत जानकारी दर्ज करने से बचे और किसी और की पहचान का दुरपयोग न करें।
- किसी भी अनधिकृत वेबसाइट या संदिग्ध एजेंट से अपने आधार की जानकारी शेयर न करें।
- UIDAI द्वारा भेजा गया ओटीपी या किसी बदलाव की जानकारी आपको मिलती रहे इसके लिए यह सुनिश्चित करें की आपका मोबाइल आधार से लिंक रहे।
- mAadhaar ऐप या UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आधार एक्टिविटी की निगरानी करते रहें।
किसी गड़बड़ी या दिक्कत की शिकायत कहाँ करें
आधार कार्ड से जुडी किसी भी संदिग्ध गतिविधि का शक होने या इसमें गलत जानकरी दर्ज होने पर आप इसकी शिकायत UIDAI के टोल फ्री नंबर: 1947 पर कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसके मेल help.uidai.gov.in पर मेल भी भेज सकते हैं। आप चाहें तो नजदीकी आधार सेवा केंद्र से इसकी जानकारी पता कर सकते हैं।