
LPG Price: आज से सितंबर का महीना लग गया है, कई दिनों से खबरे सुनाई दे रही थी कि 1 सितंबर से कई हमारी रोजमर्रा के खर्चों में बदलाव होने वाला है। LPG गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव किया गया है। बता दें इस बार तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कर्मशियल गैस सिलेंडरों की कीमत में करीब 51 रूपए कम किए हैं यह खबर व्यापारियों और कारोबारियों के लिए राहत का काम करती है। लेकिन वही घरेलू सिलेंडर की कीमतें स्थिर है। अब जानते हैं अलग अलग शहरों में इसकी नई कीमत क्या हो गई है।
यह भी देखें- E Shram Card New Rule: ई-श्रम कार्ड वाले को लेकर नया नियम लागू अब हर महीने ₹3000 मिलेगा, जानें कैसे अप्लाई करें
Oil marketing companies have revised the prices of commercial LPG gas cylinders. The rate of 19 kg commercial LPG gas cylinders has been reduced by Rs 51.50, effective from tomorrow. In Delhi, the retail sale price of a 19 kg commercial LPG cylinder will be Rs 1580 from September…
— ANI (@ANI) August 31, 2025
देशभर में नई कीमतें क्या है?
सितंबर महीने से गैस कीमतों में काफी गिरावट आई है, आइए जानते हैं देश के इन चार्ज राज्यों में अब कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें क्या तय हुई है।
- दिल्ली- इस शहर में सिलेंडर पहले 1631.50 रूपए का मिल रहा था जिसकी कीमत घटने के बाद 1580 रूपए हो गई है।
- कोलकाता- यहाँ पर पहले 1743.50 रूपए कीमत थी अब 1692 नए कीमत है।
- मुंबई- सिलेंडर का दाम पहले 1583 रूपए था अब 1532 रूपए हो गया है।
- चेन्नई- कमर्शियल सिलेंडर की अब 1750 रूपए हो गई है जबकि पहले 1801.50 रूपए थी।
लगातार कीमतें हो रही कम!
जब से नया साल लगा है कमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में तब से भारी गिरावट हो चुकी हैं। आइए नीचे 1 जनवरी से सितंबर तक की गिरावट देखते हैं।
- जनवरी- 14.50 की कटौती
- फरवरी- 7 रूपए की कटौती
- मार्च- 6 रूपए की कटौती
- अप्रैल- 41 रूपए की कटौती
- मई- 14 रूपए की कटौती
- जून- 24 रूपए की कटौती
- जुलाई- 58.50 रूपए की कटौती
- अगस्त- 33.50 रूपए की कटौती
- सितंबर- 51 रूपए की कटौती